बगैर मास्क के तहसील में घुसने से रोकने पर पुलिस को पड़ा भारी

बगैर मास्क के तहसील में घुसने से रोकने पर पुलिस को पड़ा भारी

बगैर मास्क के तहसील में घुसने से रोकने पर पुलिस को पड़ा भारी

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

दादरी तहसील परिसर में बगैर मास्क प्रवेश कर रहे एक युवक को रोकना एक पुलिस कर्मी को उस समय मंहगा पड़ गया। जबकि युवक ने पुलिस कर्मी से अभद्रता कर गाली गलोच कर दी। युवक ने पुलिसकर्मी से धक्का मुक्की की। आस पास की लोगों की भीड़ एकित्र होने पर युवक मौके से फरार हो गया। कोतवाली में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

शनिवार शाम को जूनियर हाईस्कूल वाली गली में रहने वाला विपिन तहसील परिसर में जा रहा था इस दौरान गेट पर मौजूद पुलिस होमगार्ड ने उसे बगैर मास्क के प्रवेश देने से इंकार कर दिया। होमगार्ड का कहना था कि आम जन कार्य बंद हो चुका है केवल अधिकारी काम कर रहे है। मास्क लगाकर मंगलवार को आना। इस पर विपिन भड़क गया। विपिन ने पुलिसकर्मी से गाली गलोच शुरू कर दी और उससे धक्का मुक्की की। पीड़ित पुलिसकर्मी ने कोतवाली में जाकर घटना के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है सूत्रों की माने तो आरोपी दो माह पूर्व भी एक अन्य पुलिसकर्मी से अभद्रता कर चुका है हालांकि आरोपी के परिजन उसे मानसिक रोगी बता रहे है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.