नोएडा में साईकिल से लोगों के घर पहुंच गए बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा, पूछा- मेरे महकमे के लोग कैसा काम कर रहे हैं, बकाया भी वसूल किया

नोएडा में साईकिल से लोगों के घर पहुंच गए बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा, पूछा- मेरे महकमे के लोग कैसा काम कर रहे हैं, बकाया भी वसूल किया

नोएडा में साईकिल से लोगों के घर पहुंच गए बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा, पूछा- मेरे महकमे के लोग कैसा काम कर रहे हैं, बकाया भी वसूल किया

Tricity Today | नोएडा में साईकिल से लोगों के घर पहुंच गए बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा

-अब बिजली विभाग घर-घर जाकर बकाया बिल वसूलेगाganga-मंत्री सेक्टर-28, 29 और 30 में साईकिल से चलकर पहुंचे

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा शनिवार की सुबह नोएडा में साइकिल से चलकर लोगों के घर पहुंच गए। अपना परिचय दिया और पूछा, "मेरे विभाग के अफसर और कर्मचारी कैसा काम कर रहे हैं।" एकबारगी लोग मंत्री को इस तरह देखकर हक्के-बक्के रह गए। लोगों ने विभागीय अफसरों का फीडबैक दिया। जिस पर मंत्री ने अफसरों के साथ बैठक की। कामकाज और बेहतर ढंग से करने को कहा है। साथ ही विभाग को आदेश दिया है कि बकाया बिल वसूलने के लिए घर-घर जाकर लोगों से मिलें। कई बकायादारों के घर जाकर बिजली का बिल वसूल करके लाए।

पब्लिक के फीडबैक पर अफसरों से बैठक की

यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा शनिवार को नोएडा आए। उन्होंने पॉवर कॉर्पोरेशन के अफसरों के साथ बैठक की। मंत्री ने कहा कि राज्य में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सरकार प्रयासरत है। विद्युत विभाग बकायेदारों से घर-घर जाकर बकाया बिल की वसूली करेगा। ऊर्जा मंत्री नोएडा के सेक्टर-29 में स्थित विद्युत उपकेंद्र में शनिवार की सुबह अचानक पहुंचे। उन्होंने वहां औचक निरीक्षण किया। इसके बाद मंत्री नोएडा के सेक्टर-28, 29 और 30 में साईकिल से चलकर गए। वहां रहने वाले लोगों से उन्होंने अफसरों और कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर बात की। बिजली आपूर्ति के बारे में पूछा। शहर के निवासियों से मिले फीडबैक पर अफसरों के साथ चर्चा की।

बकायादारों की सूची नहीं मिली तो फटकार पड़ी

उन्होंने बिजली की आपूर्ति और बिजली अधिकारियों के कार्य प्रणाली के बारे में भी लोगों से उनका अनुभव पूछा। ऊर्जा मंत्री ने कुछ बकायेदारों से उनके घर जाकर स्वयं बकाया बिल भी वसूल किया। ऊर्जा मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बकायेदारों की सूची तलब की, लेकिन अधिकारी सूची दिखाने में असफल रहे। इस पर उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकारा। कहा कि वे अपनी कार्यप्रणाली सुधार लें।

मंत्री के आने से पूरा महकमा एक तंग पर रहा

बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा के अचानक दौरे और साइकिल से चलकर लोगों के घर-घर जाकर पूछताछ करने पर पावर कारपोरेशन के अफसरों की हवाइयां उड़ गईं। पूरे महकमे में हड़कंप मच गया। यह जानकारी मिली और हर अफसर दौड़ पड़ा। शहर में बिजली व्यवस्था को भी चुस्त-दुरुस्त रखा गया। इस दौरान पूरे शहर के किसी सेक्टर में ट्रिपिंग नहीं होने दी गई। पावर कारपोरेशन के तमाम छोटे-बड़े दफ्तरों में कर्मचारी अलर्ट पर रहे। समय से दफ्तरों में हाजिर नहीं होने वाले भी दौड़ दौड़ कर दफ्तर पहुंच गए। करीब 3 घंटे तक श्रीकांत शर्मा ने शहर का दौरा किया। इस दौरान कई मुद्दों पर चीफ इंजीनियर से लेकर इंजीनियर तक को डांट फटकार लगाई।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.