Tricity Today | नोएडा के ज्वेलर को अयोध्या के श्रीराम मंदिर से भेजा गया प्रसाद, लड्डुओं में मिलाकर बांटा
अयोध्या श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण भूमिपूजन कार्यक्रम होने के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मनोहर लाल सर्राफ एंड संस नोएडा को प्रसाद पहुंचाया है। जिसको प्राप्त कर मनोहर लाल सर्राफ एंड संस नोएडा ने जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को धन्यवाद दिया और उस प्रसाद में 60 किलो लड्डू मिलाकर ज्यादा प्रसाद बनाया गया है। जिसको सोमवार को नोएडा की सेक्टर 18 मार्किट में वितरित किया है।
इस प्रसाद वितरण मे सुशील कुमार जैन, अध्यक्ष सेक्टर 18 मार्किट ऐसोसिएशन एवं महासचिव नोएडा ज्वेलर्स वेलफेयर ऐसोसिएशन, सुधीर सिंघल चेयरमैन नोएडा ज्वेलर्स वेलफेयर ऐसोसिएशन एवं सीएमडी मनोहर लाल सर्राफ एंड संस, विनीत सिंघल, प्रभात सिंघल, मोहन लाल वर्मा, विभोर अग्रवाल आदि ने प्रसाद बाॅटा और श्री राम जन्मभूमि के पूजन पर मन्दिर निर्माण की कई शताब्दीयों से चल रहे इन्तजार के खत्म होकर मन्दिर निर्माण शुरू होने की खुशी जताई है।
सेक्टर 18 मार्किट ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने बताया कि राम जन्मभूमि पूजन के प्रसाद को बाटते हुए बहुत ही खुशी का अनुभव हो रहा है। इस ऐतिहासिक पल को साझा करना अपने आप मे एक यादगार पल है। जल्द ही श्री राम मन्दिर निर्माण होगा एवं सारे संसार से लोग आकर दर्शन लाभ उठाऐंगे। सुधीर सिंघल ने कहा कि श्री राम मंदिर के बनने का सपना पूरा होते देख हमे बहुत ही खुशी का अनुभव हो रहा है एवं श्री राम जन्मभूमि का प्रसाद अयोध्या से हमारे पास आना और उसको बाटकर पुन्य लाभ का भागीदार बनना हमारे जीवन का निश्चित ही अविष्मरणीय पल है।