Noida: गर्भवती महिला को नहीं मिली एम्बुलेंस, माल ढोने वाली गाड़ी से अस्पताल लेकर गया परिवार

Noida: गर्भवती महिला को नहीं मिली एम्बुलेंस, माल ढोने वाली गाड़ी से अस्पताल लेकर गया परिवार

Noida: गर्भवती महिला को नहीं मिली एम्बुलेंस, माल ढोने वाली गाड़ी से अस्पताल लेकर गया परिवार

Tricity Today | गर्भवती महिला को नहीं मिली एम्बुलेंस, माल ढोने वाली गाड़ी से अस्पताल लेकर गया परिवार

नोएडा में स्वास्थ विभाग की लापरवाही भारी पड़ रही हैं। खासतौर से गर्भवती महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब ऐसा ही एक और नया मामला सामने आया है। गर्भवती महिला को एम्बुलेंस नहीं मिलने पर उसे मजबूरन माल ढोने वाले वाहन में जिला अस्पताल ले जाना पड़ा। परिवार के लोगों का कहना है कि वह बार-बार कॉल करते रहे लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची।

नोएडा के सेक्टर-5 हरौला के रहने वाले एक शख्स मोहम्मद मुर्शीद ने अपनी गर्भवती पत्नी को अस्पताल लेकर जाने के लिए एम्बुलेंस बुलाई। उसने तीन बार कॉल की। लेकिन इसके बावजूद एम्बुलेंस नहीं पहुंची। मजबूर होकर मोहम्मद मुर्शीद को माल ढोने वाले वाहन से पत्नी को सेक्टर-30 ज़िला अस्पताल लेकर जाना पड़ा। इस मामले को लेकर जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर वंदना शर्मा ने कहा कि एम्बुलेंस की जवाबदेही मुख्य चिकित्सा अधिकारी की है।

दूसरी ओर मोहम्मद मुर्शीद ने बताया कि उनकी पत्नी नरगिस गर्भवती हैं। दर्द उठने के बाद उन्होंने एंबुलेंस बुलाने के लिए तीन बार कॉल किया लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया  उन्हें मजबूर होकर अपनी पत्नी को माल ढोने वाले वाहन से जिला अस्पताल लेकर जाना पड़ा। मोहम्मद मुर्शीद ने बताया कि वह काम पर गए थे। उन्हें सूचना मिली कि तीन बार कॉल करने पर भी एंबुलेंस नहीं पहुंची। पत्नी को बहुत तेज दर्द उठ रहा था। वह वहां से माल ढोने वाले वाहन को लेकर हरौला पहुंचे और घर से पत्नी को लेकर जिला अस्पताल गए।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.