गौतमबुद्ध नगर की तीनों तहसीलों में हुई जनसुनवाई, 184 शिकायत आईं, 19 का समाधान, डीएम जेवर पहुंचे

गौतमबुद्ध नगर की तीनों तहसीलों में हुई जनसुनवाई, 184 शिकायत आईं, 19 का समाधान, डीएम जेवर पहुंचे

गौतमबुद्ध नगर की तीनों तहसीलों में हुई जनसुनवाई, 184 शिकायत आईं, 19 का समाधान, डीएम जेवर पहुंचे

Tricity Today |

गौतमबुद्ध नगर की तीनों तहसीलों में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 184 शिकायतें आई हैं। इनमें से 19 का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका। बाकी मामले विभागों को जांच पड़ताल के लिए भेजे गए हैं।

डीएम सुहास एलवाई की अध्यक्षता में जेवर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जहां सबसे ज्यादा 97 शिकायतें विभिन्न विभागों की दर्ज कराई गई हैं। इनमें से महज 7 शिकायतों का समाधान ही मौके पर किया गया है। डीएम ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसमस्याओं एवं शिकायतों को लेकर प्रदेश सरकार बहुत गंभीर है। संपूर्ण समाधान दिवस में जो भी शिकायतें आती हैं, उनका निर्धारित समय पर निस्तारण कराकर पूरा ब्यौरा तहसील के अधिकारियों को उपलब्ध कराया जाए।

सदर तहसील में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) दिवाकर सिंह ने तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को सुना। उनके सामने कुल 25 शिकायतें दर्ज करवाई गई हैं और 4 शिकायतों का निराकरण मौके पर कराया गया है। दादरी तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) मुनीन्द्र नाथ उपाध्याय ने जनता की समस्याओं को सुना है। कुल 62 शिकायतों में से 04 शिकायतों का समाधान मौके पर किया गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.