Tricity Today | कोरोना योद्धाओं पर पब्लिक ने बरसाए फूल
लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस का एक अलग ही मानवीय चेहरा सामने आया है। पुलिस लोगों की हर संभव मदद कर रही है। अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि एक फोन कॉल पर गौतम बुद्ध नगर पुलिस दिल्ली से 700 किलोमीटर दूर दवाई पहुंचाने जाती है। बदले में पब्लिक भी पुलिस को पूरा सम्मान दे रही है।
सोमवार की दोपहर ग्रेटर नोएडा के कासना कस्बे में पुलिस सड़कों पर निकली। लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए पुलिस अधिकारी रूटीन गश्त पर निकले थे। इस दौरान कस्बे के लोग घरों की छतों और सड़क किनारे खड़े हो गए। पुलिसकर्मियों पर फूल बरसाए।
ग्रेटर नोएडा के कासना में कोरोना योद्धाओं का फूलों की वर्षा के साथ लोगों ने स्वागत किया। कोरोना वायरस से लड़ने वाले योद्धाओं पर निवासियों और व्यापार मंडल के लोगों ने जमकर फूलों की वर्षा की। कस्बे में पुलिसकर्मियों पर पुष्प बरसाकर जोरदार अभिनंदन किया।
यह नजारा देखकर पुलिसकर्मी भी भावुक हो गए। इंस्पेक्टर और एसीपी ने हाथ जोड़कर लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इससे पहले भी नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में निवासियों ने पुलिस, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य कर्मचारियों और सफाई कर्मियों का कुछ इसी अंदाज में स्वागत किया है।