सम्राट मिहिर भोज पार्क में रागिनी कार्यक्रम का आयोजन

सम्राट मिहिर भोज पार्क में रागिनी कार्यक्रम का आयोजन

सम्राट मिहिर भोज पार्क में रागिनी कार्यक्रम का आयोजन

Tricity Today | सम्राट मिहिर भोज पार्क में रागिनी कार्यक्रम का आयोजन

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्थापना दिवस समारोह में दूसरे दिन रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। सम्राट मिहिर भोज पार्क में दोपहर में रागिनी का आयोजन हुआ तो शाम के समय सूफी नाइट का। कव्वालियों को सुनने के लिए दर्शक डटे रहे। पार्क में लगे मेले में भी शहर के लोगों की भीड़ रही। यहां तरह-तरह के स्टाल लगाए गए हैं।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का स्थापना दिवस समारोह सम्राट मिहिर भोज पार्क में 28 जनवरी तक चलेगा। रविवार को पार्क में रागिनी का आयोजन किया गया। रागिनी को सुनने के लिए दर्शक जमा हो गए। घंटों लोगों ने रागिनी का आनंद लिया। जबकि शाम के समय सूफी नाइट का आयोजन किया गया। इसमें सूफी संगीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में कव्वाली भी हुईं। लोग कव्वाली सुनने के लिए डटे रहे। सिटी पार्क में देर रात तक लोग मेले का आनंद लेते रहे। इस मौके पर सीईओ नरेंद्र भूषण, एसीईओ केके गुप्त, एसीईओ दीपचंद, महाप्रबंधक प्रोजेक्ट समाकांत श्रीवास्तव, पीके कौशिक, जीएम वित्त एचपी वर्मा, चंद्रकांत त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

हैकाथन के विजेता घोषित किए गए
स्थापना दिवस समारोह को लेकर शारदा विश्वविद्यालय में चल रही है। काथन प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गई। यह प्रतियोगिता शनिवार से शुरू हुई थी। इसमें छात्रों को अलग-अलग थीम दी गई थी। स्मार्ट सिटीजन एंड गर्वनेंस थीम में पहला पुरस्कार शारदा विश्वविद्यालय, दूसरा जेएसएस नोएडा व तीसरा पुरस्कार काइट को मिला। 

स्मार्ट सिक्योरिटी, सेफ्टी एंड गवर्नेंस में बेनट विश्वविद्यालय प्रथम, मानव रचना द्वितीय व बेनट विश्वविद्यालय तृतीय रहा। स्मार्ट ट्रांसपोर्टेशन में काइट प्रथम, गलगोटिया द्वतीय रहा। स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट में जीएल बजाज ग्रेटर नोएडा प्रथम व एबीईएस गाजियाबाद द्वितीय रहा। इसी तरह स्मार्ट एनर्जी सिस्टम थीम में आईईसी कॉलेज ग्रेटर नोएडा को पहला व आरकेजीआईटी द्वितीय पुरस्कार मिला। 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.