VIDEO: रावण के मंदिर में गूंजे रामभजन, भले ही यहां दशहरा मनाने से डरते हैं लोग

VIDEO: रावण के मंदिर में गूंजे रामभजन, भले ही यहां दशहरा मनाने से डरते हैं लोग

VIDEO: रावण के मंदिर में गूंजे रामभजन, भले ही यहां दशहरा मनाने से डरते हैं लोग

Tricity Today | रावण के मंदिर में गूंजे रामभजन

बुधवार को वैसे तो पूरा देश राममय हो गया, लेकिन ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख गांव में एक अजब-गजब नजारा देखने के लिए मिला। भारत में रावण के इस इकलौते मंदिर में बुधवार को लोगों ने राम भजन गाए। राम के नाम का हवन किया गया और जय श्रीराम का उद्घोष हुआ। महिलाओं ने घंटों मंगल गीत गाकर अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण शुरू होने पर खुशियां मनाई।

दूसरी और आपको जानकर यह अचरज होगा कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख गांव में दशहरे का आयोजन नहीं किया जाता है। दरअसल, रावण को इस गांव का पुत्र माना जाता है। पौराणिक मान्यता है कि इसी गांव में रावण ने महर्षि विश्रवा के घर जन्म लिया था। यही वजह है कि बिसरख गांव में देश का इकलौता रावण मंदिर है। गांव के लोग रावण को अपना पूर्वज मानते हैं और बाबा कहकर पुकारते हैं। यही वजह है कि यहां दशहरे के दिन कोई आयोजन नहीं होता है। रावण का पुतला भी यहां नहीं चलाया जाता है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.