रणदीप भाटी गैंग के शूटर ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी घर में घुसकर फायरिंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रणदीप भाटी गैंग के शूटर ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी घर में घुसकर फायरिंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रणदीप भाटी गैंग के शूटर ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी घर में घुसकर फायरिंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Greater Noida Police | रणदीप भाटी गैंग के शूटर ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी घर में घुसकर फायरिंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रविवार की रात आरोपियों ने जुनपत गांव में संदीप शर्मा के घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी

ग्रेटर नोएडा के जुनपत गांव में रविवार की रात घर में घुसकर फायरिंग करने वाले रणदीप भाटी गैंग के शूटर और उसके चार साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों का संदीप शर्मा से थप्पड़ मारने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपियों ने संदीप शर्मा के घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैलाई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धर दबोचा।

पुलिस ने बताया रणदीप भाटी गैंग का शूटर सुनील उर्फ रोपी सूरजपुर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर भी है। हिस्ट्रीशीटर के एक साथी का संदीप शर्मा के साथ थप्पड़ मारने को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद आरोपियों ने संदीप शर्मा के घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। घर में तोड़फोड़ गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस संबंध में संदीप शर्मा की तरफ से आरोपी पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ सूरजपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। उसने कार्रवाई करते हुए नामजद पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

1. रोपी उर्फ सुनील पुत्र बृजपाल नि0 ग्राम जुनपत थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर
2. अतुल शर्मा पुत्र अनिल शर्मा नि0 ग्राम जुनपत थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर
3. हितेश शर्मा पुत्र अनिल शर्मा नि0 ग्राम जुनपत थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर
4. गौरव शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा नि0 ग्राम जुनपत थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर
5. लोकेश पुत्र किरनपाल नि0 ग्राम जुनपत थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर

बरामदगी का विवरण-

  • 01 देशी पिस्टल 32 बोर, 05 जिन्दा कारतूस, 32 बोर बरामद, 02 तमंचे 315 बोर और  04 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.