BIG NEWS: गौतमबुद्ध नगर के राशन कार्ड धारक अब पूरे देश में कहीं भी ले सकते हैं राशन, ये पूरी जानकारी

BIG NEWS: गौतमबुद्ध नगर के राशन कार्ड धारक अब पूरे देश में कहीं भी ले सकते हैं राशन, ये पूरी जानकारी

BIG NEWS: गौतमबुद्ध नगर के राशन कार्ड धारक अब पूरे देश में कहीं भी ले सकते हैं राशन, ये पूरी जानकारी

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

गौतमबुद्ध नगर के सरकारी राशन कार्ड धारक अब किसी भी प्रदेश में अपना राशन ले सकते हैं। यह सुविधा शुक्रवार से शुरू हो गई है। शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के तीन राशन कार्ड धारकों ने पहली बार हरियाणा के पलवल क्षेत्र में एक राशन डीलर से राशन खरीदा है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के अंतर्गत शुरू की गई नेशनल लेवल पोर्टेबिलिटी योजना का गौतमबुद्ध नगर में ट्रायल सफल रहा है। इसके तहत शुक्रवार को तीन राशन कार्ड धारकों को राशन उपलब्ध करवाया गया है। इससे जहां पारदर्शिता आएगी, वहीं राशन कार्ड धारको को सहूलियत भी होगी।

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि सरकारी राशन के वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस दिशा में आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा एक और बड़ी सफलता हासिल की गई है। राशन कार्ड धारक किसी भी प्रदेश में अपना राशन ले सकें, इसके लिए शुरू की गई नेशनल लेवल पोर्टेबिलिटी योजना का ट्रायल सफल रहा। प्रयोग के तौर पर तीन राशन कार्ड धारकों को राशन उपलब्ध कराया गया है।

जिला पूर्ति अधिकारी राज नारायण सिंह यादव ने बताया कि योजना के अंतर्गत हरियाणा प्रदेश के जनपद पलवल की ग्राम सभा रहीमपुर में उचित दर विक्रेता अनिल कुमार की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से गौतमबुद्ध नगर की जेवर तहसील की ग्राम सभा झुप्पा के तीन कार्ड धारकों ने शुक्रवार को राशन लिया है।

डीएसओ ने बताया कि नेशनल लेवल पोर्टेबिलिटी का ट्रायल सफल रहा। उन्होंने बताया कि सभी कार्ड धारकों का सफलता पूर्वक आधार ऑथेंटिकेशन हुआ। अब कोई भी राशन कार्ड धारक अपना राशन किसी भी प्रदेश में प्राप्त कर सकेगा। सरकारी राशन के वितरण में पारदर्शिता लाने की दिशा में बड़ा प्रयास माना जा रहा है। अब गौतमबुद्ध नगर के राशन कार्ड धारक पूरे देश के किसी भी हिस्से में अपना राशन ले सकते हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.