NOIDA: सुरक्षाकर्मियों की सरकारी लैब से रिपोर्ट नेगेटिव आई, पॉजिटिव बताने वाली लैब के खिलाफ जांच होगी

NOIDA: सुरक्षाकर्मियों की सरकारी लैब से रिपोर्ट नेगेटिव आई, पॉजिटिव बताने वाली लैब के खिलाफ जांच होगी

NOIDA: सुरक्षाकर्मियों की सरकारी लैब से रिपोर्ट नेगेटिव आई, पॉजिटिव बताने वाली लैब के खिलाफ जांच होगी

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

ग्रेटर नोएडा की कंस्ट्रक्शन साइट पर तैनात दो सुरक्षाकर्मियों की टेस्ट रिपोर्ट सरकारी लेबोरेटरी से नेगेटिव आई हैं। सोमवार को इन दोनों सुरक्षाकर्मियों को एक निजी प्रयोगशाला ने कोरोनावायरस से पॉजिटिव बताया था। जिसके बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी ने काम रोक दिया था। अब इस मामले में गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्राइवेट लैब को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। दूसरी ओर जिला प्रशासन ने लैबोरेट्री के खिलाफ जांच का आदेश दिया है।

ग्रेटर नोएडा के नवादा गांव के निवासी सुरक्षा गार्ड की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सोमवार की देर शाम प्रशासन ने कम्पनी को सील कर दिया था। परिवार के लोगों को सोमवार को क्वारंटीन सेंटर से घर भेज दिया गया है। नवादा गांव का गार्ड चाइनीज कंपनी में सुरक्षा गार्ड है। जिसको 5 दिन पहले कोरोना संक्रमित पाया गया था। जिसके चलते उसके परिवार के लोगों को शनिवार को क्वारंटीन सेंटर भेजा गया था। जहां उनकी सोमवार को नेगेटिव रिपोर्ट आने पर घर वापस भेज दिया गया है। ग्रामीणों ने गांव से सील हटाने की मांग प्रशासन से की है। वहीं, गार्ड के साथ काम करने वाला चपरगढ़ गांव का दूसरा सुरक्षा गार्ड भी संक्रमित नहीं पाया गया है। उक्त गार्ड को भी गत दिनों कारंटाइंड सेंटर में भर्ती कराया गया था।

इस मामले में गौतमबुद्ध नगर के सर्विलांस अधिकारी डॉ सुनील कुमार दोहरे ने बताया कि जिस प्रयोगशाला ने दोनों सुरक्षाकर्मियों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव बताई थी। वह प्रयोगशाला आईसीएमआर से मान्यता प्राप्त नहीं है। प्रयोगशाला से नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है। उनकी ओर से बताया गया है कि वह किसी दूसरी प्रयोगशाला से सम्बद्ध हैं। अब दोनों प्रयोगशालाओं को नोटिस भेजा गया है और पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी। दरअसल, आईसीएमआर से जरूरी मंजूरी लिए बिना कोविड-19 का टेस्ट करना गैरकानूनी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.