दोहरे हत्याकांड के बाद अजनारा ली-गार्डन के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ खोला मोर्चा, जमकर हुई नारेबाजी और हंगामा, बड़ी है वजह

दोहरे हत्याकांड के बाद अजनारा ली-गार्डन के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ खोला मोर्चा, जमकर हुई नारेबाजी और हंगामा, बड़ी है वजह

दोहरे हत्याकांड के बाद अजनारा ली-गार्डन के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ खोला मोर्चा, जमकर हुई नारेबाजी और हंगामा, बड़ी है वजह

Tricity Today | दोहरे हत्याकांड के बाद अजनारा ली-गार्डन के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ खोला मोर्चा

सोमवार की देर रात करीब 9:30 बजे ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा ली गार्डन हाउसिंग सोसायटी में दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। इस वारदात में सोसाइटी के ही निवासी दो बिल्डरों को गोलियों से भूनकर छलनी कर दिया गया। दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। इस हत्याकांड से पूरा ग्रेटर नोएडा वेस्ट सहमा हुआ है। अजनारा ली गार्डन हाउसिंग सोसायटी में दहशत का माहौल हावी है। मंगलवार की सुबह हाउसिंग सोसायटी के सैकड़ों लोग अपने फ्लैटों से बाहर निकल आए। लोगों ने बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि यहां की सिक्योरिटी बेहद कमजोर है। इस मुद्दे को लेकर पहले भी कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं।

सोसाइटी सैकड़ों लोगों ने बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की
स्थानीय निवासियों ने बताया कि अजनारा बिल्डर और बिसरख थाना पुलिस के खिलाफ स्थानीय निवासियों में रोष है। मंगलवार की सुबह हाउसिंग सोसायटी के सैकड़ों लो कॉमन एरिया में इकट्ठे हो गए। निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया है। इन लोगों का कहना है कि सोसाइटी में सिक्योरिटी बेहद खराब है। इस मुद्दे को लेकर कई बार बिल्डर के साथ बातचीत हो चुकी है, लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया है। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण से भी सोसाइटी के निवासी लगातार शिकायत करते रहते हैं। प्राधिकरण की ओर से भी कोई सुनवाई नहीं की जाती है। लोगों ने कहा यहां रहने के लिए हर महीने मोटी कीमत बतौर मेंटेनेंस चार्ज चुकानी पड़ती है इसके बावजूद सुरक्षा का कोई पुख्ता भरोसा नहीं है। यही वजह है कि सोमवार की रात हमलावरों ने सोसाइटी के भीतर घुसकर दो लोगों की ताबड़तोड़ फायरिंग करके हत्या कर दी है। 

सुरक्षा के नाम पर केवल आश्वासन मिलने की बात कह रहे हैं लोग
दूसरी ओर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासी पुलिस की लचर कार्यप्रणाली और कमजोर सुरक्षा इंतजामों से रोष में हैं। शहर की सामाजिक संस्थाओं और लोगों का कहना है कि पुलिस कमिश्नर से लेकर डीसीपी, डीएम और विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी तक को सुरक्षा इंतजामों पर लिखकर दिया जा चुका है। पिछले 2 वर्षों से केवल आश्वासन मिल रहे हैं। जमीन पर होता कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। जब ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कोई बड़ी आपराधिक घटना होती है तो पुलिस दो-तीन दिन के लिए सक्रिय दिखाई पड़ती है। बाइक सवार पुलिस वालों का दस्ता भी आ जाता है। पीसीआर वैन भी नजर आने लगती हैं। दो-तीन दिन बाद बात आई गई हो जाती है और सब कुछ पहले की तरह ढर्रे पर लौट आता है।

लोगों ने कहा- 8 महीने में गौरव चंदेल हत्याकांड से सबक नहीं लिया गया
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों का कहना है कि गौरव चंदेल हत्याकांड के बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने की बात कही गई थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उस वारदात को बीते 8 माह हो चुके हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इंजीनियरों की एक टीम ने पूरे शहर में सर्वे किया था। सर्वे रिपोर्ट और एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर पुलिस अधिकारियों को सौंपी गई थी। जिसमें शहर को सीसीटीवी कैमरों से लैस करने की बात कही गई थी। पुलिस ने परियोजना पर जल्द ही काम शुरू करने का आश्वासन दिया था। अब 8 महीनों में करीब एक दर्जन बाहर इस मुद्दे को लेकर फॉलोअप किए गए हैं, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिल रहे हैं। दूसरी ओर अपराधी बेखौफ लोगों को निशाना बना रहे हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.