Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
दिल्ली एक नामी स्कूल में कम आय वर्ग कोटे में अपने बच्चे को नर्सरी में दाखिला दिलवाने वाले धनाढ्य परिवार पर आफत आ गई है। दिल्ली के चाणक्यपुरी थाने में इस मामले में परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। गरीब कोटे में दाखिला पाने वाला बच्चा लग्जरी गाड़ी में स्कूल आता था। जिसके चलते स्कूल प्रबंधन को संदेह हुआ और पूरा मामला खुलकर सामने आ गया। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है। बच्चे के माता पिता मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार है।
दंपत्ति ने दाखिले के समय एक गरीब दंपत्ति को बच्चे के माता-पिता बनाकर स्कूल में भेजा था। आरोपी दंपति द्वारा पीटीएम होने पर घर की नौकरानी को भेजा जाता था। इस मामले में बच्चे के माता-पिता के अलावा उसके फर्जी माता-पिता बनकर स्कूल में उपस्थित होने वाले हैं। दंपत्ति को भी आरोपी बनाया गया है। बच्चे के दादा को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है। बच्चे को स्कूल में छोड़ने के लिए उसके दादा की गाड़ी का इस्तेमाल होता था। इसके अलावा उन आरोपियों की तलाश की जा रही है। इनकी मदद से नामी स्कूल में दाखिला करवाया गया।
कैसे खुला घटना का राज
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पता चला कि बच्चे को रोजाना एक लग्जरी गाड़ी छोड़ने आती थी। यह बात स्कूल प्रबंधन को पता चले तो पूरे मामले की जांच करवाई गई। जांच के बाद पता चला कि बच्चे का परिवार काफी धनाढ्य है। उसके बाद इस मामले में संज्ञान लिया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी दंपत्ति ने पूर्व में भी अपने बेटे का दाखिला गरीब कोटे में करवाया था।