रितु माहेश्वरी ने एनएमआरसी में तैनात 6 ट्रांसजेंडर को  अवार्ड देकर सम्मानित किया

रितु माहेश्वरी ने एनएमआरसी में तैनात 6 ट्रांसजेंडर को अवार्ड देकर सम्मानित किया

रितु माहेश्वरी ने एनएमआरसी में तैनात 6 ट्रांसजेंडर को  अवार्ड देकर सम्मानित किया

Tricity Today | Ritu Maheshwari IAS, Noida CEO

दो वर्ष से कम अवधि में नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने विकास के कई आयाम स्थापित किए हैं। इस दौरान चार मेट्रो स्टेशनों को पिंक सिटी बनाया गया है। वहीं सेक्टर-50 स्टेशन ट्रांसजेंडर को समर्पित कर प्राइड स्टेशन नामकरण किया गया है।

उत्तर भारत में पहली बार ट्रांसजेंडर समुदाय को समाज में मान-सम्मान दिलाने तथा उनके प्रति लोगों की सोच बदलने के लिए एनएमआरसी में नौकरी दी गई। वहीं सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन भी ट्रांसजेंडर के लिए समर्पित करके उसका नाम प्राइड स्टेशन रखा गया है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।
      
रितु माहेश्वरी द्वारा ट्रेन ऑपरेटर सुधीर कुमार प्रसाद को वेस्ट मेट्रो वूमैन ऑफ द ईयर, स्टेशन कंट्रोलर प्रेरणा प्रिया को वेस्ट मेट्रो वह मैन ऑफ द ईयर तथा परी चौक स्टेशन को बेस्ट क्लीन्ड एवं मेंटेंड स्टेशन के लिए पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा खेल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले 35 प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। एनएमआरसी में नियुक्त किए गए छह ट्रांसजेंडर को भी सर्टिफिकेट तथा अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
      
इस अवसर पर एनएमआरसी की एमडी रितु माहेश्वरी के अलावा एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक प्रवीण मिश्रा, मुख्य परिचालन अधिकारी आरके सक्सेना, महाप्रबंधक तकनीकी मनोज बाजपाई, महाप्रबंधक वित्त पंकज मल्होत्रा, उप महाप्रबंधक एचआर रजनीश पांडे, एमडीके ओएसडी वी पी एस कुमार, उप महाप्रबंधक कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन संध्या शर्मा समेत एनएमआरसी के कई अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद थे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.