नोएडा: ऋतु महेश्वरी का चला डंडा, ज्यादा मुआवजा बांटकर प्राधिकरण को आर्थिक हानि पहुंचाने वाला लॉ अफसर सस्पेंड

नोएडा: ऋतु महेश्वरी का चला डंडा, ज्यादा मुआवजा बांटकर प्राधिकरण को आर्थिक हानि पहुंचाने वाला लॉ अफसर सस्पेंड

नोएडा: ऋतु महेश्वरी का चला डंडा, ज्यादा मुआवजा बांटकर प्राधिकरण को आर्थिक हानि पहुंचाने वाला लॉ अफसर सस्पेंड

Google Image | Ritu Maheshwari IAS

आदलत से प्राधिकरण के पक्ष में फैसला आने के बावजूद बांट दिए 6-7 करोड़gangaइस मामले में ओएसडी अविनाश त्रिपाठी को बनाया गया जांच अधिकारी

नोएडा विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु माहेश्वरी का भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बार फिर ठंडा चला है। गलत ढंग से विकास प्राधिकरण को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले लॉ ऑफिसर को भी उन्हें निलंबित कर दिया है। नोएडा में जमीन अधिग्रहण की एवज में गलत तरीके से मुआवजा बांटकर विकास प्राधिकरण को करोड़ों रुपए की आार्थिक हानि पहुंचाने वाले विधि अधिकारी वीरेंदर सिंह नागर को प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु माहेश्वरी ने निलंबित कर दिया है। 

इस मामले में विकास प्राधिकरण के विशेष कार्यधिकारी अविनाश त्रिपाठी को दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक मुआवजे के इस खेल में और कर्मचारी व अधिकारियों की संलिप्ता हो सकती है। इसको लेकर प्राधिकरण में चर्चा शुरू हो चुकी है। प्राधिकरण अधिकारी ने बताया कि चार से पांच साल पहले एक गांव के किसानों को जमीन अधिग्रहण के एवज में मुआवजा दिया जाना था। इसको लेकर किसान अदालत चले गए। वहां प्राधिकरण के पक्ष में फैसला लिया गया। इसके बाद भी नियमों को ताक पर रखकर वीरेंद्र ने किसानों को मुआवजा दिया। 

इस मामले के दस्तावेजों की जांच में पाया गया कि किसानों को 6 से 7 करोड़ रुपए अतरिक्त बांट दिया गया। यह तब हुआ जब प्राधिकरण के पक्ष में फैसला सुनाया गया। ऐसे में नागर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही विशेष कार्यधिकारी को इनकी जांच सौंपी गई है। जल्द ही इन सबके बयान दर्ज किए जाएंगे। आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर लाइट खराब होने के कारण कड़ा एक्शन लिया था। जिम्मेदार सहायक अभियंता को बर्खास्त कर दिया था। अवर अभियंता को विभाग से हटा दिया गया है। वरिष्ठ प्रबंधक को चेतावनी दी थी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.