Tricity Today | नोएडा सेक्टर-35 स्थित मोरना डिपो में खड़ी बसें
कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉक डाउन लगाया गया है। ऐसे में सेक्टर-35 स्थित मोरना डिपो को अब तक करोड़ों रुपये का नुकसान हो चुका है। पहले 14 अप्रैल तक बसों का चक्का जाम रहने की बात की गई थी। लेकिन अब तारीख बढक़र 30 अप्रैल हो गई है। ऐसे में अभी करीब 16 दिन तक बसों का आना जाना बंद रहेगा। आने वाले समय में अधिक हानि होने की बात बताई जा रही है। इस नुकसान का असर भविष्य में यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं पर पड़ सकता है।
अधिकारियों का कहना है कि डिपो में करीब डेढ़ सौ से अधिक बसों का रोजाना विभिन्न रूटों पर संचालन किया जा रहा था। रोजाना स्थानीय और लंबे रूटों पर बसों का संचालन हो रहा था। एक दिन में सभी बसों के चलने से डिपो को करीब 10 से 15 लाख की आमदनी होती थी। लेकिन जब से लॉकडाउन की घोषणा की गई है। तभी से सभी बसें रोडवेज के वर्कशॉप और बस अड्डे पर खड़ी है। सरकार ने लोगों का अपने घरों से बाहर निकलना बंद कर रखा है जिस कारण डिपो को रोजाना लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
एआरएम, अनुराग यादव ने बताया कि लाक डाउन के बाद से रोजाना होने वाली आमदनी बिल्कुल ही बंद हो गई है। फिलहाल 30 अप्रैल तक बसों का आवागमन बंद कर दिया गया है।