Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद है। जिसके चलते बदमाश रोजाना लूट और चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। शुक्रवार की रात चोरों ने नोएडा के सेक्टर-12 एफ-ब्लॉक शिमला मार्केट में दो दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की। जिसकी शिकायत दुकानदारों ने सेक्टर 24 थाना पुलिस से की है।
दुकानदारों का कहना है कि पुलिस गश्त ना होने के कारण यह घटना घटी है। चोरों के हौसले बुलंद है, एक ही दिन में दो दुकानों के ताले तोड़ कर लूटपाट की गई। दुकानदारों द्वारा पुलिस के अधिकारियों से पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की गई है।
सेक्टर 51 आरडब्लूए के जनरल सेक्रेटरी व फोनरवा के वाइस प्रेसिडेंट संजीव कुमार पुलिस सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। संजीव कुमार ने बताया कि जिस मार्केट में यह ताला तोड़कर चोरी करने की घटना घटी है। इस मार्केट में मेरी स्वयं की एक दुकान है। मेरी पूरी सिंपैथी मार्केट के हर एक दुकानदारों के साथ है। जिन का ताला टूटा है। उनसे अलग लोग इस घटना से घबराए हुए हैं कि शायद अगला नंबर उनका होगा। बहुत पीड़ा होती है। जब दुकान का ताला टूटता है और मेहनत की कमाई चोरी हो जाती है। कोरोना महामारी के चलते मार्केट में इन दिनों बिजनेस ना के बराबर है। ऊपर से दुकान का ताला टूट जाना एक बहुत दुखद घटना है।