40 हजार आवंटियों पर प्राधिकरण के 20 करोड़ रुपये बकाया, वसूली की नई युक्ति निकाली

40 हजार आवंटियों पर प्राधिकरण के 20 करोड़ रुपये बकाया, वसूली की नई युक्ति निकाली

40 हजार आवंटियों पर प्राधिकरण के 20 करोड़ रुपये बकाया, वसूली की नई युक्ति निकाली

Tricity Today | Greater Noida

अब ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण आवंटियों के मूल पतों पर पानी के बिल भेज रहा है। अभी तक ऐसा नहीं किया जाता थाgangaबीते एक वर्ष से पानी का बिल लोगों के मकानों पर भेजा जाना शुरू किया गया। इसके बाद से लोगों ने पानी बिल चुकाना शुरू किया

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण का पानी सप्लाई विभाग अब आवंटियों के मूल पतों पर पानी के बिल भेज रहा है। प्राधिकरण का शहर में 40 हजार आवंटियों पर करीब 20 करोड़ रुपए का बिल बकाया है। कई बार छूट देने के बावजूद अधिकांश लोग पानी के बिलों का भुगतान नहीं कर रहे हैं।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जलापूर्ति विभाग ने आवंटियों से पानी के बिल की वसूली के मामले में लम्बे समय से लापरवाही बरती है। बीते एक वर्ष से वसूली के लिए अभियान शुरू किया गया है। लोगों पर दस से पन्द्रह वर्षों तक के पानी के बिल बकाया हैं। अधिकांश आवंटियों ने पानी के बिलों भुगतान करने को लेकर कभी गम्भीरता ही नहीं दिखाई है।

बीते एक वर्ष से पानी का बिल लोगों के मकानों पर भेजा जाना शुरू किया गया। इसके बाद से लोगों ने पानी बिल चुकाना शुरू किया। जिन मकानों में लोग नहीं रह रहे हैं, वहां से पानी का बिल वापस आ जाता है। अब प्राधिकरण ने ऐसे आवंटियों के मूल पते पर पानी के बिल भेजने शुरू कर दिए हैं।

विकास प्राधिकरण के अफसरों का कहना है कि जो आवंटी शहर में रह नहीं रहे हैं उन्हें पानी के बिल की जानकारी ही नहीं है। उम्मीद की जा रही है कि इस प्रयास से पानी के बिल जमा करने में तेजी आएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.