Greater Noida : थाने में दरोगा और वकीलों के बीच कहासुनी के बाद हंगामा

Greater Noida : थाने में दरोगा और वकीलों के बीच कहासुनी के बाद हंगामा

Greater Noida : थाने में दरोगा और वकीलों के बीच कहासुनी के बाद हंगामा

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

बाइक चोरी के आरोपी युवक की पिटाई के मामले को लेकर गुरुवार को सूरजपुर कोतवाली में एक दरोगा और एक वकीलों आपस में भिड़ गए। जिसके बाद बड़ी संख्या में एकत्रित हुए वकीलों ने दरोगा पर अभद्रता का आरोप लगाया है। मामले को लेकर पुलिस और वकीलों के बीच थाने में एक घंटे तक चली वार्ता के बाद समझौता हो गया है।

ग्रेटर नोएडा के साकीपुर गांव में एक युवक के साथ बाइक चोरी करने के आरोप में ग्रामीणों ने पकड़कर मारपीट की थी। बाइक एक वकील के भाई की थी। 

वकीलों का कहना है कि इस मामले में सूरजपुर कोतवाली में तैनात एक दरोगा ने अधिवक्ता के भाई पर केस दर्ज करने के लिए दबाव बनाने लगा। इस बात को लेकर कुछ अधिवक्ता कोतवाली में दरोगा से बात करने गए थे। इस दौरान दरोगा और अधिवक्ताओ में विवाद हो गया। अधिवक्ताओ ने दरोगा पर अभद्रता का आरोप लगाया। जिसके बाद बड़ी संख्या में अधिवक्ता सूरजपुर कोतवाली पहुंच गए। सूरजपुर कोतवाली में अधिवक्ताओं और पुलिस अधिकारियों के बीच वार्ता के बाद समझौता हुआ। 

एसीपी पीपी सिंह ने बताया कि कुछ ग़लत फ़हमी की वजह से कहासुनी हुई थी। जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.