Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
नोएडा के एक सेक्टर की आरडब्ल्यूए ने थाइलैंड के एक शख्स को प्रवेश देने से इनकार कर दिया। उसे 14 दिनों के लिए कोरेंटाइन वार्ड में भर्ती होना पड़ा है। वह मंगलवार को ही थाइलैंड से नोएडा लौटा था। जब आरडब्ल्यूए ने इस व्यक्ति को सेक्टर में आने की इजाजत नहीं दी तो वह सेक्टर-39 में स्वास्थ्य विभाग पहुंचा। उसकी जांच की गई लेकिन उसमें कोरोना के प्रभाव या लक्षण नहीं हैं। सोमवार को तैयार किए गए कोरेंटाइन वार्ड में पहुंचने वाला यह पहला व्यक्ति है।
थाइलैंड के इस व्यक्ति की परेशानी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने उसे कोरेंटाइन वार्ड में रहने की अनुमति दे दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया कि थाईलैंड का नागरिक उनके पास आया। उसने हमें अपनी परेशानी बताई कि वह आज ही थाईलैंड से आया है। सेक्टर के निवासी और आरडब्ल्यूए उसे प्रवेश नहीं दे रहे हैं। सीएमओ ने बताया कि उनकी स्वास्थ्य जांच की गई। लेकिन उनमें कोरोना वायरस से ग्रसित होने के किसी भी तरह के लक्षण नहीं हैं, बावजूद इसके उन्हें किरेन्टीन वार्ड में भर्ती करना पड़ा है।