Tricity Today | समाजवादी पार्टी ने चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका
लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के सैनिकों की अवैध घुसपैठ और भारतीय सैनिकों के साथ की गई हिंसा के विरोध में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मकोड़ा गोल चक्कर पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन किया। लोगों से चीनी सामान का बहिष्कार करने की मांग की।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के विकास भनौता ने कहा कि सीमा विवाद को लेकर जब सैन्य और राजनैतिक स्तर पर बातचीत चल रही थी, तब चीनी सैनिकों ने हमारे निहत्थे सैनिकों पर हमला कर विश्वासघात किया है। चीन की इस नापाक हरकत के खिलाफ देश को एकजुट होकर मकबूल जबाब देना है। छात्र नेता हैप्पी पंडित ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने पूर्व में चीन की धोखबाजी को लेकर संसद में सरकार को चेताया था। सरकार की अदूरदर्शिता के चलते यह नौबत आई है। इस समय चीन को सख्त जबाब देने की जरूरत है।
इस मौके पर बबली भाटी, अरविंद पहलवान, शादाब हुसैन, प्रशांत भाटी, वकील सिद्दीकी, इमरान सैफी, प्रवीण गुर्जर, मुन्ना गुर्जर, सैंडी गुर्जर, साहिल भाटी, सौरभ नागर, आकाश खारी, कुणाल आदि मौजूद रहे।