Greater Noida: शारदा यूनिवर्सिटी में सेनिटेशन टनल शुरू, 20 सेकेंड में हो जाओगे सेनेटाइज

Greater Noida: शारदा यूनिवर्सिटी में सेनिटेशन टनल शुरू, 20 सेकेंड में हो जाओगे सेनेटाइज

Greater Noida: शारदा यूनिवर्सिटी में सेनिटेशन टनल शुरू, 20 सेकेंड में हो जाओगे सेनेटाइज

Tricity Today | Sanitation tunnel started at Sharda University in Greater Noida

कोरोना पाजिटिव मरीज अब शारदा अस्पताल में भर्ती होने लगे हैं। यहां आने वाले लोगों को अन्य स्टाफ को बचाने के लिए अस्पताल के मुख्य गेट पर मिस्ट मशीन लगाई गई है। डोरनुमा इस मिस्ट मशीन के आगे सेनिटेशन टनल बनाई गई है। जिसमें 20 सेकेंड रुकना होगा। इस समय में मशीन पूरी तरह से किसी को भी सेनेटाइज कर देगी। 

शारदा यूनिवर्सिटी के ज्वाइंट रजिस्ट्रार डॉ. अजित कुमार ने बताया कि इस मशीन के लगने से लोगों में संक्रमण का खतरा कम हो जाएगा। अस्पताल में आते समय और जाते समय इस मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। जरूरत पड़ी तो इस तरह की और मशीन लगवाएंगे।

आपको बता दें कि शारदा यूनिवर्सिटी ने अपने मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का उपचार करने के लिए 100 बेड का एक आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है। जिसमें जिला प्रशासन कोरोना संक्रमित मरीजों को भेज रहा है। ऐसे में मेडिकल कॉलेज प्रशासन और यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने यहां उपचार के लिए आने वाले दूसरे रोगियों और उनके तीमारदारों की सुरक्षा के लिए यह मिस्टर मशीन और सैनिटेशन टनल लगाया है।

यूनिवर्सिटी परिसर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को इस टनल से होकर गुजरना पड़ेगा। टनल को पार करने में व्यक्ति को करीब 20 सेकेंड का समय लगता है। प्रवेश करने के बाद 20 सेकेंड बाद ही निकास द्वार खुलता है। विशेषज्ञों का कहना है कि 20 सेकंड तक उसके ऊपर सैनिटाइजर सैनिटाइजर लिक्विड गिरती है। जिससे शरीर के किसी भी हिस्से या कपड़ों पर चिपका हुआ कोरोना वायरस मर जाता है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.