गाजियाबाद में तेंदुए की तलाश जारी, दिल्ली, मेरठ और गाजियाबाद की टीमें 3 दिन से लगी हैं

गाजियाबाद में तेंदुए की तलाश जारी, दिल्ली, मेरठ और गाजियाबाद की टीमें 3 दिन से लगी हैं

गाजियाबाद में तेंदुए की तलाश जारी, दिल्ली, मेरठ और गाजियाबाद की टीमें 3 दिन से लगी हैं

Tricity Today | गाजियाबाद में तेंदुए की तलाश जारी

गाजियाबाद शहर में घुसे तेंदुए की खोज में दिल्ली, मेरठ और गाजियाबाद की तीन रेस्क्यू टीमों को लगाया गया है, लेकिन बुधवार की रात तक तेंदुए का कुछ पता नहीं चल पाया है। जिला वन अधिकारी के नेतृत्व में टीम लगी हुई हैं। शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। नर्सरी और खुली बस्तियों के आसपास पुलिस तैनात कर दी गई है। इसके अलावा शहर में भी पुलिसकर्मियों की गश्त बढ़ा दी गई है। वहीं, लोगों को घरों के अंदर रहने की एडवाइजरी जारी की गई है।

राजनगर एक्सटेंशन के कृष्णकुंज व इंग्राहम इंस्टिट्यूट क्षेत्र में मंगलवार सुबह तेंदुआ सीसीटीवी में कैद हुआ था। एहतियात के तौर पर इंग्राहम इंस्टिट्यूट के संदिग्ध क्षेत्र में लोगों की आवाजाही बन्द कर दी गई। शहर के बीचोंबीच तेंदुआ आने से लोगों में डर का माहौल है। रिहायशी क्षेत्र में तेंदुआ आने से वन विभाग और प्रशासन सतर्क हो गया है।

मंगलवार देर शाम दिल्ली और मेरठ से बुलाई गई रेस्क्यू टीम ने भी क्षेत्र में कॉम्बिंग की, लेकिन अभी तक विभाग की टीम तेंदुआ को ट्रेस नहीं कर पाई है। इंग्राहम में तीन पिंजरे लगाए गए हैं। तेंदुए के रिहायशी क्षेत्र से बाहर निकलने की भी संभावना जताई जा रही है। हालांकि वन विभाग के अधिकारी मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

 गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय का कहना है कि तीन टीमों को तेंदुए को पकड़ने में लगाया हुआ है। शहर में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की गश्त बढ़ा दी गई है। नर्सरी और खुली बस्तियों में अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को रात के समय घरों में ही रहने की एडवाइजरी दी गई है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.