दिल्ली हिंसा के मद्देनजर नोएडा में धारा 144 लागू, शराब की दुकानें पुलिस ने बन्द कीं

दिल्ली हिंसा के मद्देनजर नोएडा में धारा 144 लागू, शराब की दुकानें पुलिस ने बन्द कीं

दिल्ली हिंसा के मद्देनजर नोएडा में धारा 144 लागू, शराब की दुकानें पुलिस ने बन्द कीं

Tricity Today | Section 144 enforced in Noida

नोएडा में पुलिस कमिश्नर ने निषेधाज्ञा (सीआरपीसी की धारा 144) लागू कर दी है। शहर में शराब की सारी दुकान बंद करवा दी गई हैं। पुलिस ने दिल्ली की सारी सीमाएं सील कर दी हैं। पुलिस व्यापक तलाशी अभियान चला रही है।

पुलिस कमिश्नर ऑफिस से बताया गया है, दिल्ली की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए कमीश्नेरट गौतमबुद्ध नगर में हाई अलर्ट किया गया है। धारा 144 लागू कर दी गई है। बड़ी संख्या में पीएसी पुलिस बल तैनात किया गया है। कमीश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के दिल्ली बार्डर सीमावर्ती थाना क्षत्रों में शराब की दुकानों पर बन्दी की कार्यवाही जारी है। दिल्ली बार्डर पर सघन तलाशी की जा रही है।

गौरतलब है कि, दिल्ली में करीब 48 घंटों से जारी हिंसा के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में बेहद चौकसी है। गाजियाबाद पुलिस-प्रशासन ने दिल्ली से सटे लोनी बॉर्डर को सील कर दिया है। सभी एंट्री प्वाइंट पर बेरिकेडिंग कर दी गई है। तलाशी के बाद ही गाजियाबाद की सीमा में प्रवेश दिया जा रहा है। लोनी बॉर्डर दिल्ली के भजनपुर से सटा हुआ है। वहां दिल्ली पुलिस ने कफ्र्यू लागू कर दिया है।

दूसरी ओर नोएडा में पुलिस हाईअलर्ट पर है। सोमवार की पूरी रात पुलिस ने सड़कों पर चौकसी बरती। दिल्ली की ओर से आने वाले सारे रास्तों पर निगरानी की गई। वाहनों की तलाशी लेकर प्रवेश दिया गया है। हाईअलर्ट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि खुद पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह आधी रात के बाद तक सड़कों पर रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.