नोएडा अटटा मार्किट की पार्किंग को लेकर सेक्टर 18 मार्किट एसोसिएशन ने ऋतु महेश्वरी के सामने रखी बड़ी यह मांग

नोएडा अटटा मार्किट की पार्किंग को लेकर सेक्टर 18 मार्किट एसोसिएशन ने ऋतु महेश्वरी के सामने रखी बड़ी यह मांग

नोएडा अटटा मार्किट की पार्किंग को लेकर सेक्टर 18 मार्किट एसोसिएशन ने ऋतु महेश्वरी के सामने रखी बड़ी यह मांग

Google Image | नोएडा अटटा मार्किट की पार्किंग को लेकर सेक्टर 18 मार्किट एसोसिएशन ने ऋतु महेश्वरी के सामने रखी बड़ी यह मांग

नोएडा सेक्टर 18 मार्किट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने बताया कि सेक्टर 18 में सरफेस पार्किंग व्यवस्था सेक्टर 18 के पुनर्विकास के अंतर्गत बनाई गई पार्किंग क्षेत्र में पार्किंग करने की व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। सड़क के दूसरी ओर अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों को हटाया जाना चाहिए और सेक्टर 18 में बहुमंजिला पार्किंग में गाड़ियों को बहुत ही कम दर पर खड़ा करने का प्रस्ताव होना चाहिए। व्यापारियों और कर्मचारियों के लिए प्रतिमाह बहुत कम दर पर पार्किंग की व्यवस्था की जानी चाहिए। जितने भी प्रवेश और निकास रास्ते हैं। उनके 50 मीटर तक नो व्हकल जोन को बनाते हुए हमें पार्किंग व्यवस्था को तरीके से व्यवस्थित करना है।
   
अनीता सिंह ने कहा कि सेक्टर 18 में पार्किंग के लिए बार-बार के बदलाव उचित नहीं है। पार्किंग की व्यवस्था को व्यवस्थित करना चाहिए ना कि खत्म करना चाहिए। कुलदीप गुप्ता ने कहा कि हम लोग प्राधिकरण के साथ हैं। प्राधिकरण यदि सरफेस पार्किंग को बनाए रखते हुए बहुमंजिला पार्किंग के रेट कम रखें तो व्यवस्था अपने आप बन जाएगी।

कर्नल सुरजीत सिंह भसीन ने कहा कि तीन तरह की पार्किंग की जानी चाहिए। पहले हमें कर्मचारियों और व्यापारियों को कम दर पर पार्किंग की सुविधा बहुमूल्य पार्किंग में दी जानी चाहिए और सड़क के साथ वैद्य पार्किंग पार्किंग थोड़ी महंगी करके करानी चाहिए। अवैध पार्किंग को समय रहते हटाना चाहिए। कर्नल चंद्र प्रकाश ने कहा कि इस मार्केट को अगर चलते देखना है। तो यहां पर सरफेस पार्किंग और वहुमंजलीय पार्किंग दोनों को अस्तित्व में बना कर रखना पड़ेगा। 

इस पर विचार करते हुए वरिष्ठ प्रबंधक राहुल शर्मा ने कहा की आप की मांग नोट कर ली गई है। अब इन मांग को हम कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी को देकर आपकी बात को उन तक पहुंचाया जाएगा और जैसा भी निर्णय होगा आपको बता दिया जाएगा। इस पर सुशील कुमार जैन ने कहा कि हम लोग अपनी बात माननीय मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी के सामने रखने को तैयार हैं। यदि वह समय देती हैं तो हम लोग कुछ लोग मिलेंगे और अगर मीटिंग संभव नहीं है तो हम लोग ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मीटिंग करके अपनी बात समझाने को तैयार है। 
 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.