Noida: सेक्टर-52 होशियारपुर से सेक्टर-71 चौराहे का रास्ता 10 दिन में खुल जाएगा

Noida: सेक्टर-52 होशियारपुर से सेक्टर-71 चौराहे का रास्ता 10 दिन में खुल जाएगा

Noida: सेक्टर-52 होशियारपुर से सेक्टर-71 चौराहे का रास्ता 10 दिन में खुल जाएगा

Google Image | सेक्टर-52 होशियारपुर से सेक्टर-71 चौराहे का रास्ता

पृथला गोल चक्कर से सिटी सेंटर की ओर जाने के लिए सेक्टर-71 चौराहे पर अंडरपास बन रहा है gangaअंडरपास के निर्माण में होशियारपुर की ओर से आने वाली सीवर लाइन आड़े आ रही है gangaइस सीवर लाइन की शिफ्टिंग का काम लॉकडाउन के कारण करीब 4 महीने से लंबित पड़ा हुआ है gangaअब प्राधिकरण अफसरों का कहना है कि अगले 10 दिन में शिफ्टिंग का काम पूरा हो जाएगा gangaइसके बाद होशियारपुर की ओर से सेक्टर-71 की तरफ जाने वाले मार्ग को खोल दिया जाएगा

नोएडा में सेक्टर-71 चौराहे पर बन रहे अंडरपास के नजदीक सीवर लाइन शिफ्ट करने का काम तेज कर दिया गया है। लाइन शिफ्ट करने का काम अगले एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा। काम पूरा होने पर खुदाई वाले स्थान को मिट्टी डलवाकर वाहनों को खोल दिया जाएगा। अभी यह रास्ता बंद होने के कारण एक से दो किलोमीटर वाहन चालकों को अतिरिक्त चक्कर काटकर जाना पड़ रहा है। बरसात के बाद अक्तूबर तक इस हिस्से में सड़क बनाई जाएगी।  

नोएडा विकास प्राधिकरण सेक्टर-71 चौराहे पर अंडरपास बनवा रहा है। अंडरपास के आड़े यहां सेक्टर-51 होशियारपुर की तरफ से आने वाली अंडग्राउंड सीवर की लाइन आ रही थी। करीब पांच महीने पहले इसको शिफ्ट करने का काम शुरू किया गया था। कोरोना वायरस के कारण करीब तीन महीने तक लॉकडाउन रहा। इस वजह से यहां काम बंद पड़ा रहा। अब इस काम में तेजी आई है। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि सीवर लाइन शिफ्ट करने का काम एक सप्ताह से दस दिन में पूरा कर लिया जाएगा।

सीवर लाइन शिफ्टिंग के कारण सेक्टर-51 होशियारपुर से सेक्टर-72 अंडरपास की ओर आने-जाने का रास्ता वाहनों के लिए बंद है। ऐसे में सिटी सेंटर की ओर से आकर सीधे पर्थला गोल चक्कर या सेक्टर-61 सांईं मंदिर की ओर जाने के लिए वाहनों को सेक्टर-53 गिझौड़ चौराहे से होकर जाना पड़ता है। इसी तरह सेक्टर-76 की ओर से आकर सिटी सेंटर की ओर जाने के लिए लोगों को सेक्टर-50-51 के बीच से होकर निकलना पड़ता है। यह रास्ता खुलने से वाहन चालकों को अतिरिक्त चक्कर नहीं काटना पड़ेगा।

इस बारे में नोएडा विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंध मुकेश वैश्य का कहना है कि सीवर लाइन शिफ्ट करने का काम एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद इसमें मिट्टी भर दी जाएगी, ताकि वाहन निकलने लगें। लेकिन सड़क बनाने काम बरसात के बाद शुरू किया जाएगा। अक्तूबर तक सड़क बना दी जाएगी। आपको बता दें कि इस चौराहे पर अंडरपास बन रहा है। अंडरपास के ऊपर सेक्टर-61 से सेक्टर-76 की ओर आने-जाने वाले वाहनों के लिए रास्ते को विधायक पंकज सिंह के कहने पर विकास प्राधिकरण ने जून में खोल दिया था। सिटी सेंटर से पर्थला गोल चक्कर की ओर बन रहा अंडरपास पूरी तरह से मार्च  2021 तक तैयार होगा।

इस अंडरपास के बन जाने से नोएडा में बॉटनिकल गार्डन से लेकर पृथला गोल चक्कर तक नॉनस्टॉप आवागमन हो सकेगा। अभी ग्रेटर नोएडा वेस्ट से सेक्टर-71 चौराहे तक रोजाना लाखों की संख्या में वाहन आवागमन करते हैं। ऐसे में सुबह और शाम पीक ऑवर्स के समय लंबा ट्रैफिक जाम लगता है। इसी समस्या का समाधान करने के लिए सेक्टर-71 चौराहे पर अंडर पास बनाया जा रहा है। अभी यह शहर का सबसे व्यस्ततम चौराहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.