ग्रेटर नोएडा के सेक्टर एल्फा-1 फिर रेड जोन में शामिल, कोरोना संक्रमण का नया केस आया

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर एल्फा-1 फिर रेड जोन में शामिल, कोरोना संक्रमण का नया केस आया

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर एल्फा-1 फिर रेड जोन में शामिल, कोरोना संक्रमण का नया केस आया

Tricity Today | Sector Alpha-1, Greater Noida

ग्रेटर नोएडा का सेक्टर अल्फा वन एक बार फिर रेड जोन में शामिल हो गया है। मंगलवार को सेक्टर में कोरोनावायरस से संक्रमण का नया मामला रिपोर्ट किया गया है। सेक्टर में एक 25 वर्षीय युवक को कोरोनावायरस क्रमिक पाया गया है। युवक को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है और सेक्टर अल्फा वन एक बार फिर रेड जोन में पहुंच गया है।

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा वन में पिछले महीने कोरोनावायरस से संक्रमित एक व्यक्ति पाया गया था। जिसके बाद इस सेक्टर को सील कर दिया गया था। यह रेड जोन में शामिल था। पिछले 21 दिनों के दौरान कोई नया मामला सेक्टर में सामने नहीं आया था। जिसके बाद इसे ऑरेंज जोन में शामिल कर दिया गया था। अब यह सेक्टर ग्रीन जोन में शामिल होने वाला था। उससे पहले ही मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण का नया मामला सामने आ गया है। अब एक बार फिर इस सेक्टर को रेड जोन में शामिल कर दिया गया है।

जिला प्रशासन ने सेक्टर को दोबारा सील कर दिया है। पुलिस तैनात कर दी गई है। अब एक बार फिर लोगों को सेक्टर से बाहर आवागमन करने की इजाजत नहीं मिलेगी। जिला प्रशासन और विकास प्राधिकरण लोगों को सभी सुविधाएं डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से मुहैया करवाएंगे। नए सिरे से जिला प्रशासन को सेक्टर में कंटेनमेंट एक्टिविटी पूरी करनी होगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने टीम भेज दी हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.