डीएनडी पर प्रदर्शन के बीच दिल्ली-नोएडा सीमा पर सुरक्षा कड़ी की गई

डीएनडी पर प्रदर्शन के बीच दिल्ली-नोएडा सीमा पर सुरक्षा कड़ी की गई

डीएनडी पर प्रदर्शन के बीच दिल्ली-नोएडा सीमा पर सुरक्षा कड़ी की गई

Tricity Today | डीएनडी पर प्रदर्शन के बीच दिल्ली-नोएडा सीमा पर सुरक्षा कड़ी की गई

उत्तर प्रदेश की गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बृहस्पतिवार को डीएनडी पर हुए प्रदर्शन के बीच सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। दिल्ली के एक कारोबारी अमन बैंसला (22) द्वारा 29 सितंबर को की गई कथित आत्महत्या के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली-एनसीआर के लोगों ने दिल्ली-नोएडा-डायरेक्ट (डीएनडी) फ्लाई-वे के पास एकत्र होकर प्रदर्शन किया। 

इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने व परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोगों ने डीएनडी पर प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग थी कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। 

दिल्ली निवासी अमन बैंसला ने सुसाइड नोट में अपने कारोबारी साझेदार सुमित गोस्वामी और हरियाणा की एक गायिका पर धोखाधड़ी करने एवं प्रताड़ित करने तथा आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। अमन बैंसला की आत्महत्या के बाद से ही लगातार सोशल मीडिया पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मुहिम चल रही है।

गुरुवार को हजारों की संख्या में लोग डीएनडी पर एकत्रित हुए, और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि अभी तक आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हुई है और वह खुले घूम रहे हैं। वहीं, बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों के एकत्र होने के कारण दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाले इस प्रमुख मार्ग पर घंटों जाम लगा रहा। ऐसे में अधिकारियों ने यात्रियों को अक्षरधाम वाले रास्ते का उपयोग करने की सलाह दी।

नोएडा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने कहा, ''हालांकि, प्रदर्शन दिल्ली की सीमा में हो रहा था लेकिन हमने सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी है और किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए अतिरिक्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।'' प्रदर्शनकारी मनीष अवाना ने कहा कि बैंसला के समर्थकों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। मेरठ से आए मुकुल गुर्जर ने बताया कि वह 50 अन्य लोगों के साथ बृहस्पतिवार सुबह प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे थे।

मृतक के पिता रामनिवास ने कहा कि उन्होंने अपनी मांगें पुलिस को सौंप दी हैं। रामनिवास ने कहा, ''पुलिस मेरे बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार नेहा जिंदल, सुमित गोस्वामी और विपिन खत्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही इसलिए हम अमन के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं।'' अमन बैंसला ने नयी दिल्ली स्थित रोहिणी के अपने आवास में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी और इससे दो दिन पहले बैंसला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड करके गोस्वामी और जिंदल पर आरोप लगाए थे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.