गाजियाबाद में आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान शुरू, हजारों मजदूरों को मिलेगा सुनहरा अवसर

गाजियाबाद में आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान शुरू, हजारों मजदूरों को मिलेगा सुनहरा अवसर

गाजियाबाद में आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान शुरू, हजारों मजदूरों को मिलेगा सुनहरा अवसर

Google Image | Ghaziabad

प्रधानमंत्री की ओर से आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान की शुरुआत की गई। शुक्रवार को गाजियाबाद जिला उद्योग केंद्र में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना (ओडीओपी) व विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को टूल किट वितरित की गई।

जिलाधिकारी कार्यालय परिसर स्थित एनआइसी में उक्त सभी योजनाओं के लाभार्थियों की मौजूदगी में आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन का प्रसारण किया गया। इसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत तथा एक जनपद एक उत्पाद योजना के कुल 18 लाभार्थियों को 3.48 करोड़ का ऋण वितरित किया गया।

कोविड-19 के दौरान बैंकों द्वारा एमएसएमई सेक्टर को दिए जाने वाले ऋण की भी घोषणा की गई, जिसमें जिले की 4791 इकाइयों को 311 करोड़ का ऋण वितरित किया गया। उक्त कार्यक्रम में जनपद में आए प्रवासी श्रमिकों को रोजगार संबंधी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। ऑनलाइन कार्यक्रम में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, एमएसएमई एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन सिद्धार्थ नाथ सिंह, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन राजेंद्र कुमार तिवारी व अपर मुख्य सचिव एमएसएमई तथा निर्यात प्रोत्साहन नवनीत सहगल मौजूद रहे।

उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र बीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाजियाबाद के अलावा प्रदेश के अन्य कई जनपदों के कुल 1035 प्रवासी कामगारों को विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में रोजगार दिलाया जा चुका है। वहीं, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, ओडीओपी के तहत टूल किट व प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत 600 लाभार्थियों को टूल किट प्रदान की गई।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.