Noida: अस्पताल से कूदकर सुसाइड करने वाली युवती के परिजनों ने लगाए गम्भीर आरोप, जानिए पूरा मामला

Noida: अस्पताल से कूदकर सुसाइड करने वाली युवती के परिजनों ने लगाए गम्भीर आरोप, जानिए पूरा मामला

Noida: अस्पताल से कूदकर सुसाइड करने वाली युवती के परिजनों ने लगाए गम्भीर आरोप, जानिए पूरा मामला

Tricity Today | Serious allegation by the relatives in the matter of ESI suicide

कोरोना से संदिग्ध संक्रमित युवती ने नोएडा में ईएसआईसी अस्पताल की 7वीं मंजिल से छलांग  लगाई थी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा रविवार को हुआ लेकिन अस्पताल प्रशासन ने मामले को दबाए रखा। अब युवती के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नोएडा थाना सेक्टर 24 पुलिस ने पूरे मामले में एफआईआर दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

नोएडा के सदरपुर गांव में रहने वाली 22 वर्षीय युवती पूजा को नोएडा के ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उसने 14 जून को अस्पताल की सातवीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया था। इस मामले का मंगलवार की सुबह खुलासा हुआ है। अब युवती के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि अस्पताल ने बदनामी के डर से घटना छिपाई है। बड़ा सवाल यह है कि अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों को भी इस हादसे की भनक नहीं लगने दी गई। युवती के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही की वजह से जान उनकी बेटी की जान गई है। 

परिजनों ने नोएडा में थाना सेक्टर 24 पुलिस को पूरे मामले की लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। नोएडा के डीसीपी का कहना है कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 22 साल की युवती को टीबी की शिकायत थी। उसे अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.