DADRI: फीस जमा न होने पर सात साल के बच्चे को कमरे में किया बंद

DADRI: फीस जमा न होने पर सात साल के बच्चे को कमरे में किया बंद

DADRI: फीस जमा न होने पर सात साल के बच्चे को कमरे में किया बंद

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

रेलवे रोड दौलत राम मार्केट के उमेश बंसल ने आरोप लगाते हुए आमका रोड स्थित एक निजी स्कूल के खिलाफ समाधान दिवस में शिकायत दी। आरोप है पहली कक्षा में पढने वाले बच्चे की फीस जाम न होने पर उसको एग्जाम नही देने दिया और दंड के रूप में बच्चे को स्कूल समय में कमरे मे बंद रखा गया। स्कूल प्रबंध तंत्र से शिकायत करने पर फीस जमा न करने पर ऐसा ही किये जाने की चैतावनी दी। वही बच्चा डरा हुआ है और स्कूल जाने से मना कर रहा है। 

दौलत राम मार्केट के उमेश बंसल जॉब की तलाश में है इनकी पत्नी एक निजी स्कूल में टीचर है। इनका 7 साल का बेटा यश बंसल आमका रोड स्थित एक नामी अंग्रेजी माध्यम स्कूल की पहली कक्षा में पढता है। ये बच्चा पिछले  3 साल से इसी स्कूल में पढता आ रहा है। 2 फरवरी को बच्चे का मेथ की एग्जाम था। 

आरोप है स्कूल वालो ने बच्चे को एग्जाम नही देने दिया और स्कूल की दूसरी मंजिल पर एक कमरे में बंद रखा गया। छुटटी के बाद बच्चे को घर भेज दिया गया। बच्चे ने घर जाकर ये सब कुछ बताया और आगे से स्कूल जाने से मना कर दिया। बच्चे के पिता ने फोन पर स्कूल से जानकारी ली तो स्कूल वालो ने फीस जमा न होने पर इस प्रकार ही किया जाने को कहा। 

 बच्चे के पिता उमेश बंसल ने बताया कि फीस तीन माह की एक बार जमा की जाती है। इस प्रकार पहले 3 टर्म की फीस जमा की जा चुकी है। लास्ट टर्म की मार्च 31 तक जमा की सकती थी। उसके बाद भी स्कूल ने बच्चे के साथ इस प्रकार की लापरवाही की।  मंगलवार को दादरी समाधान दिवस में पीडित ने शिकायत दी इस पर एसडीएम दादरी राजीव कुमार राय ने एबीएसए को जांच के आदेश कर दिये। 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.