शाहरुख को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

शाहरुख को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

शाहरुख को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

Tricity Today | शाहरुख

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा के वक्त बंदूक लहराकर खुलेआम फायरिंग करने वाले शख्स शाहरुख को चार दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया। शाहरुख को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार मंगलवार को किया और दिल्ली लेकर आई।

उसके बाद शाहरुख के खिलाफ पुलिस ने  हत्या की कोशिश समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया। वह पिछले कई दिनों से पुलिस की नजर से बचता फिर रहा था, जबकि पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी।

इससे पहले, एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस अजीत कुमार सिंगला ने कहा- “शाहरुख के ऊपर आईपीसी की धारा 307 (हत्या की कोशिश), 186 और 353 लगाई गई है। जांच के दौरान अगर आवश्यकता पड़ी तो और धाराएं लगाई जा सकती है। हम ज्यादा से ज्यादा समय तक रिमांड की मांग करेंगे।”

शाहरुख पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगे के दौरान 24 फरवरी को खुलेआम फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश के शामली से शाहरुख को मंगलवार को गिरफ्तार किया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.