Tricity Today | Noida
कोरोना वायरस से संक्रमित लोग मिलने के बाद नोएडा की दो आवासीय सोसायटियों और एक सेक्टर को सील कर दिया गया है। मंगलवार की शाम 5 बजे जिला प्रशासन ने हाउसिंग सोसायटी को सील किया गया। ये तीनों सोसायटी 3 मई की रात 12 बजे तक बन्द रहेंगी।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा में सेक्टर-62 शताब्दी रेल विहार और सेक्टर-93ए एल्डिको यूटोपिया को सील कर दिया गया है। इसके अलावा नोएडा के सेक्टर-50 को भी सील कर दिया गया है। सोमवार की रात नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोरोनावायरस के 16 नए मरीज सामने आए थे। जिनमें से नोएडा के सेक्टर-50 बी-ब्लॉक में एक संक्रमित व्यक्ति है। इसी तरह एल्डिको यूटोपिया हाउसिंग सोसायटी और शताब्दी रेल विहार हाउसिंग सोसाइटी में भी कोरोनावायरस से संक्रमित निवासी मिले हैं।
जिसके बाद जिला प्रशासन ने इन तीनों आवासीय परिसरों को सील कर दिया है। यह तीनों परिसर 14 अप्रैल की शाम 5:00 से 3 मई की रात 12:00 बजे तक पूरी तरह सील रहेंगे।
दादरी के उप जिलाधिकारी राजीव कुमार राय ने यह आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद प्रोटोकॉल के अंतर्गत हाउसिंग सोसायटीज को पूरी तरह सील कर दिया गया है। यह सीलिंग 14 अप्रैल की शाम 5:00 से 3 मई की रात 12:00 बजे तक लागू रहेगी। इस दौरान हाउसिंग सोसाइटीज और सेक्टर से पूरी तरह आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। सोसाइटी का कोई भी निवासी अथवा वाहन बाहर नहीं निकल पाएगा। किसी बाहरी व्यक्ति को भी प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
एसडीएम ने चेतावनी दी है कि अगर किसी ने आदेश का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगा।