Tricity Today | SHO of Bisarkh distributed ration to laborers in Greater Noida West
रविवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने पंचशील हाइनीश सोसाइटी में पास रह रहे सैकडों गरीब और जरूरतमंद लोगों राशन वितरित किया है। साथ ही लोगों से अनुरोध किया है कि नोएडा पुलिस आपकी सेवा में तत्पर तैयार है।
आज प्रभारी निरीक्षक थाना बिसरख गौ0बुद्धनगर द्वारा पंचशील हाइनस सोसाइटी के पीछे स्थित गरीब व जरूरतमंद लगभग 100 मजदूर परिवारों को ड्राई राशन वितरित किया गया। #JeetegaBharatHaaregaCorona pic.twitter.com/8qPBAbHe9J
— SHObisrakh (@SHObisrakh) March 30, 2020
गौतमबुद्ध नगर पुलिस और जिला प्रशासन लाॅकडाउन के दौरान लोगों की मदद कर रहे हैं। नोएडा पुलिस लगातार गरीब और बेसहाय लोगों को खाना वितरित कर रही है। साथ ही जिला प्रशासन भी लोगों को खाना वितरित कर रहा है। गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन कोरोना वायरस के कारण होने वाले लाॅकडाउन के दौरान हर परिवार को सुविधा पहुंचाने का काम रहा है।
इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर ने लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए है। नोएडा पुलिस लगातार अपनी जान को जोखिम में उठा कर लोगों की सेवा कर रही है।