गौर सिटी मॉल्स के दुकानदार बिल्डर से नोटिस मिलने पर भड़के, आंदोलन की चेतावनी

गौर सिटी मॉल्स के दुकानदार बिल्डर से नोटिस मिलने पर भड़के, आंदोलन की चेतावनी

गौर सिटी मॉल्स के दुकानदार बिल्डर से नोटिस मिलने पर भड़के, आंदोलन की चेतावनी

Tricity Today | गौर सिटी मॉल्स के दुकानदार बिल्डर से नोटिस मिलने पर भड़के

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित गौर सिटी मॉल के दुकानदार बिल्डर्स और मेंटेनेंस कम्पनी की और से भेजे गए नोटिस पर बुधवार को भड़क गए। दुकानदारों का आरोप है कि बिल्डर ने एग्रीमेंट से ज्यादा पैसे देने का नोटिस उनको भेजा है। इस बारे में बात करने के लिए वह मेंटेनेंस ऑफिस में पहुंचे थे। लेकिन वहां बात करने से मना कर दिया। अब दुकानदार लोग आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श कर रहे हैं।

गौर सिटी मॉल में दुकान के खरीदार अवधेश ने बताया कि यह मॉल 19 फ्लोर का है। जिसमें कुछ समय पहले 7 से 10 फ्लोर तक के खरीदारों को नोटिस भेजा गया था। नोटिस में बिल्डर 17 से 19 रुपए प्रति स्क्वायर फुट ज्यादा की डिमांड कर रहा है। जिसका सभी खरीदार विरोध कर रहे हैं। इसमें एसी एवं अन्य सुविधाओं के नाम पर खरीदारों से पैसा मांगा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि बुधवार को खरीदारों को पता लगा कि लेट पेमेंट का डिमांड लेटर भी बिल्डर द्वारा जारी किया गया है। जबकि वह सभी लोग बिल्डर को भुगतान कर चुके हैं। यदि बिल्डर ने अपनी मनमानी नहीं रोकी तो वह उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.