मेरी नहीं भारत माता की जय का नारा लगाइए, नोएडा के डीएम ने महिलाओं से क्यों कहा, जानिए पूरा मामला

मेरी नहीं भारत माता की जय का नारा लगाइए, नोएडा के डीएम ने महिलाओं से क्यों कहा, जानिए पूरा मामला

मेरी नहीं भारत माता की जय का नारा लगाइए, नोएडा के डीएम ने महिलाओं से क्यों कहा, जानिए पूरा मामला

Other | नोएडा के डीएम

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई को जिले में तैनाती मिले एक हफ्ता हुआ है। लेकिन, वह अपने काम करने के अंदाज से जिले के लोगों पर अच्छी छाप छोड़ रहे हैं। मंगलवार को कुछ महिलाएं राशन की मांग को लेकर जिलाधिकरी सुहास एलवाई के आवास पर पहुंची और शिकायत की। बताया कि उनको राशन नहीं मिल रहा है। कोटेदार राशन में कटौती कर रहे हैं।

इस पर डीएम ने तत्काल पूर्ति अधिकारी का नम्बर मांगा और लगे हाथ अधिकारी को फोन मिलाया। उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी को कॉल करते हुए कहा कि मेरे घर कुछ महिलाएं आई हैं। इन्हें राशन पहुंचा दें नहीं तो खुद मैं ऑफिस पहुंच जाऊंगा। डीएम ने खूब कड़ी फटकार लगाई। अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा, इन लोगों को शाम तक राशन उपलब्ध कराएं नहीं तो वह खुद उनके पास पहुंच जाएंगे। जिलाधिकारी ने साफ निर्देश देते हुए कहा कि जिन लोगों के राशन कार्ड नहीं बने, उनको आज शाम तक राशन कार्ड बनाकर दें। उन्होंने संबंधित अधिकारी से कहा कि अगर कोई भी कोटेदार राशन में कटौती करता है तो उन पर कार्रवाई करें।

अफसर की क्लास लगाने के बाद जिलाधिकरी ने महिलाओं को समझते हुए कहा कि वे परेशान न हों। जिला प्रशासन उनके साथ है। इस पर महिलाएं खुश होकर उनके नारे लगाने लगीं। इस पर डीएम ने कहा, उनके नहीं भारत माता की जय के नारे लगाएं। उन्होंने भारत माता की जय के नारे भी लगाए और लोगों से भी लगवाए। आपको बता दें कि सुहास एलवाई एक खिलाड़ी भी हैं। वह बैडमिंटन के नेशनल चैंपियन हैं। वह अपने खेल में दुनिया के दूसरे नम्बर के पैरा स्पोर्ट्समैन हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.