Tricity Today | Site-5 Police Station
ग्रेटर नोएडा में थानों के नाम और परिसीमन को लेकर लंबे अरसे से अव्यवस्था का आलम रहा है। अब इस समस्या का समाधान हो गया है। जिसके साथ साइट-5 थाने का नाम बदलकर कासना कर दिया गया है।
दरअसल, यह थाना पहले से ही कासना कस्बे के बीच में मौजूद है लेकिन शुरुआत में इसका नाम ग्रेटर नोएडा थाना था, जिसे बाद में बदलकर अब कासना कर दिया गया है। इस बारे में जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने जनभावनाओं से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक ओपी सिंह को अवगत करवाया था। अब शासन ने इस थाने का नाम बदलकर कासना कर दिया है।
ग्रेटर नोएडा में थानों की स्थापना के वक्त परिसीमन और नामकरण में बड़ी अव्यवस्था थी। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-2 में थाने का नाम कासना था। कासना कस्बे में थाने का नाम ग्रेटर नोएडा था। करीब 7 महीने पहले थानों के नामकरण दोबारा किए गए। इस बार सेक्टर बीटा-2 थाने का नाम कासना से बदलकर सेक्टर के नाम कर दिया गया लेकिन कासना वाले थाने का नाम बदलकर ग्रेटर नोएडा की बजाय साइट-5 कर दिया गया।
करीब 7 महीने पहले जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने सीएम और डीजीपी से मुलाकात की। बताया कि यह मामला जनभावनाओं से जुड़ा है। कासना कस्बा ग्रेटर नोएडा में ऐतिहासिक महत्व रखता है। ऐसे लोग चाहते हैं कि थाने का नाम साइट-5 से बदलकर कासना किया जाए। अब शासन ने थाने का नाम बदलकर कासना कर दिया है। धीरेंद्र सिंह ने कहा, डीजीपी ने आश्वासन दिया था कि नाम दुरुस्त कर दिया जाएगा। पिछले सप्ताह शुक्रवार को नाम बदल दिया गया है।