बड़ी खबर : नोएडा में अब तक 122 स्वास्थ्यकर्मी और 251 पुलिस वाले कोरोना से संक्रमित हुए

बड़ी खबर : नोएडा में अब तक 122 स्वास्थ्यकर्मी और 251 पुलिस वाले कोरोना से संक्रमित हुए

बड़ी खबर : नोएडा में अब तक 122 स्वास्थ्यकर्मी और 251 पुलिस वाले कोरोना से संक्रमित हुए

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने की कोशिश में जुटे अब तक कुल 122 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से एक की मौत भी हो गई है। गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक ओहरी ने बताया कि जिले में अब तक 122 डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से एक स्वास्थ्य कर्मी की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है। दूसरी ओर गौतमबुद्ध नगर पुलिस के 251 कर्मी और अफसर भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 संक्रमण की वजह से मंगलवार को एक और मरीज की मौत हो गई। संक्रमण के 109 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस से जिले में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर अब 85 हो गई है। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि जनपद में कुल 22,605 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि अब तक कुल 23,655 मरीज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। 

मास्क नहीं पहनने वाले 484 लोगों पर जुर्माना

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने बिना मास्क पहने सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले 484 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने उनसे 48,400 रुपए जुर्माना वसूला है। पुलिस कमिश्नरेट के प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके तहत पुलिस ने सोमवार को बिना मास्क पहने घूम रहे 484 लोगों का चालान किया है। उन्होंने बताया कि उल्लंघन करने वाले इन लोगों से 48,400 रुपए बतौर जुर्माना वसूले गये।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.