कोरोना को हराने के लिए राशन की दुकानों पर दिखा जज्बा, दूरी बनाकर राशन लिया

कोरोना को हराने के लिए राशन की दुकानों पर दिखा जज्बा, दूरी बनाकर राशन लिया

कोरोना को हराने के लिए राशन की दुकानों पर दिखा जज्बा, दूरी बनाकर राशन लिया

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

कोरोना महामारी को देखते हुए जनपद की सभी राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजेशन के माध्यम से राशन का वितरण कराया जा रहा है। जिला प्रशासन का दावा है कि अब तक नगर क्षेत्र में 73 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 49 प्रतिशत राशन का वितरण हो चुका है। राशन वितरण में पुलिस द्वारा पूरा सहयोग किया जा रहा है। जिला पूर्ति अधिकारी आरएन यादव ने बताया कि राशन की सभी दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजेशन के माध्यम से राशन वितरण कराया जा रहा है, ताकि लॉकडाउन के दौरान सभी पात्र लाभार्थियों को आसानी के साथ राशन उपलब्ध हो सके। 

वर्तमान तक जनपद की सभी दुकानों पर नगर क्षेत्र में 73 एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 49 प्रतिशत राशन वितरण हो चुका है। सभी दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं सभी आने वाले लोगों के हाथों को सैनिटेशन कराने के उपरांत राशन वितरण कराया जा रहा है। राशन वितरण में पुलिस द्वारा सहयोग किया जा रहा है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने समस्त पात्र लाभार्थियों का आह्वान करते हुए कहा है कि सभी पात्र लाभार्थियों को राशन प्राप्त हो। किसी को पैनिक होने की जरूरत नहीं है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.