गौर सिटी में कोरोना वायरस से बचाव के लिए खास सत्र हुआ, जानिए महिलाओं ने क्या किया

गौर सिटी में कोरोना वायरस से बचाव के लिए खास सत्र हुआ, जानिए महिलाओं ने क्या किया

गौर सिटी में कोरोना वायरस से बचाव के लिए खास सत्र हुआ, जानिए महिलाओं ने क्या किया

Tricity Today | Special session to protect against corona virus organized in Gaur City Greater Noida west

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाउसिंग सोसायटी गौर सिटी फोर्थ एवेन्यू में सोमवार की शाम कोरोना वायरस के प्रति बचाव और जागरूकता सेसन का आयोजन किया गया। मेडिकल एसोसिएशन ऑफ नोएडा एक्सटेंशन के सेक्रेटरी डॉ. नीलेश कपूर ने सोसायटी के निवासियों को बताया कि कोरोना वायरस हवा से नहीं फैलता है। यह लोगों में एक-दूसरे के संपर्क से फैलता है। लिहाजा, परेशान होने की बजाय संयमित और जागरूक रहने की जरूरत है। खुद को नियमित सेनेटाइज करने की जरूरत है।

सोमवार की शाम करीब 7 बजे ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी 4th एवेन्यू के पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया गया। पार्क में मौजूद लोगों को मेडिकल एसोसिएशन ऑफ नोएडा एक्सटेंशन के सेक्रेटरी डॉ. नीलेश कपूर ने बताया कि कोरोनोवायरस के प्रति बस जागरूक रहने की जरूरत है। बताया कि सभी एहतियात बरतें और सभी को स्वच्छता के लिए क्या कदम उठाना चाहिए, यह जानना जरूरी है। उन्होंने स्वैच्छिक आधार पर यह कार्य किया है। महिलाओं और बच्चों ने उसमें भाग लिया। मुख्य रूप से चतुर्थ एवेन्यू के 'AOA' के सदस्य श्रीकांत उपाध्याय, उमा बंसल, निवासी रेणुका, भावना, पुष्पा, नेहा, मंजू, प्रगति, आभा और अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.