Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
ग्रेटर नोएडा मेक अजीबो गरीब घटना हुई है। शहर के पोस्ट मास्टर को अपने ही डाक खाने से एक स्पीड पोस्ट मिली है। सेक्टर अल्फा-एक में स्थित डाकघर के पोस्ट मास्टर को स्पीड पोस्ट से चिट्ठी भेजी गई है। चिट्ठी के जरिए पोस्टमास्टर को शहर छोड़ने की धमकी दी गई है। चिट्ठी में लिखा है कि शहर नहीं छोड़ा तो गोली इंतजार कर रही है। इतना ही नहीं चिट्ठी भेजने वाले ने एक पुरानी घटना का भी ज़िक्र किया है। चिट्ठी मिलने के बाद से पोस्ट मास्टर और उनका परिवार भयभीत है। उसने पुलिस से शिकायत की है।
बीटा-दो थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शहर के डेल्टा-1 में रहने वाले रज्जन मौर्य लगभग डेढ़ साल से सेक्टर अल्फा-1 में स्थित नॉलेज पार्क डाकघर में पोस्ट मास्टर हैं। रज्जन मौर्य ने बताया कि 21 जुलाई को स्पीड पोस्ट से बंद लिफाफे में एक पत्र उनके नाम से उन्हें मिला आरोप है। यह पत्र डाक घर में ही भेजा गया है।
चिट्ठी में दस दिन के भीतर शहर छोड़ने की धमकी दी गई है। आरोपी ने लिखा है कि उस दिन तो तू बच गया था, लेकिन अब नहीं बच पाएगा। पोस्ट मास्टर ने बताया कि पिछले साल एक नवंबर को वह पोस्ट ऑफिस से घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में बदमाशों ने उनसे सरकारी कैश लूट लिया था। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी थी। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो वह कैश से भरा बैग कुछ दूर छोड़कर भाग गए थे। पुलिस ने कैश बरामद कर लिया था। अब उन्हें जो पत्र भेजा गया है। यह चिट्ठी यमुनापुरम बुलंदशहर के पते से भेजा गया है। जिस पर एसके भाटी नाम भी लिखा है।
डीसीपी राजेश कुमार सिंह का कहना है कि इस मामले में मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। जिस पोस्ट ऑफिस से यह पत्र बुक किया गया है, वहां छानबीन की जा रही है। उम्मीद है कि जल्दी ही पोस्ट मास्टर को पत्र भेजने वाले का पता लगा लिया जाएगा।