Tricity Today | Greater Noida Authority
कोरोना वायरस से निपटने के लिए ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण सेनेटाइजेशन करने में जुटा है। बिल्डर्स, कॉपरेटिव हाउसिंग सोसायटी और ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में सेनेटाइजेशन के लिए प्राधिकरण ने केंद्रीय भंडारण निगम को अपने पैनल में शामिल किया है। अगर कहीं पर सेनेटाइजेशन नहीं हुआ है तो वह निगम को फोन करके सेनेटाइजेशन करवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें पैसा चुकाना पड़ेगा।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए सेनेटाइजेशन का काम चल रहा है। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण का कहना है कि बिल्डर्स, कॉपरेटिव हाउसिंग सोसायटी, ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी, कम्पनी का ऑफिस में सेनेटाइजेशन की जिम्मेदारी संबंधित प्रबंधन की है। इसके लिए प्राधिकरण ने केंद्रीय भंडारण निगम को अपने पैनल में शामिल किया है। प्राधिकरण का कहना है कि अगर किसी को सेनेटाइजेशन कराना है तो वह निगम को फोन करके यह सुविधा ले सकते हैं। इसके लिए निगम के प्रबंधक से मोबाइल नम्बर 8287118805 पर संपर्क कर सकते हैं। इस सुविधा के बदले आपको पैसा चुकाना होगा।