Tricity Today | SSP Noida
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाउसिंग सोसायटी गौर सिटी के निवासी गौरव चंदेल की हत्या से रोष व्याप्त है। इस वारदात पर गौतमबुद्ध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने कहा, इस वारदात से जुड़ी एफआईआर दर्ज हो गई है। पुलिस टीम तेजी से काम कर रही है। जल्दी खुलासा किया जाएगा और हत्यारोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी 5th Avenue के I-Block में गौरव चंदेल अपने परिवार के साथ रहते थे। गौरव सोमवार की रात गुरुग्राम से अपनी कार KIA Seltos में सवार होकर वापस अपने घर गौर सिटी आ रहे थे। जब गौरव पृथला चौक पर पहुँचे तो उन्होंने घर पर कॉल करते हुए बोला कि वह 5 मिनट में घर पहुँच जाएंगे। लेकिन जब 30 मिनट तक गौरव घर नहीं पहुँचे तो उनके घर वालों को चिंता हो गई। जिसके बाद उनकी पत्नी ने उन्हें कॉल किया लेकिन वह फोन नहीं उठा रहे थे।
काफी समय तक ढूंढने के बाद जब गौरव चंदेल का पता नहीं चला तो परिवार और सोसाइटी वाले बिसरख कोतवाली में गौरव के लापता होने की लिखित शिकायत देने पहुंचे। गौर सिटी के रहने वाले प्रदीप ने बताया कि गौरव के परिवारजन, दोस्त और सोसाइटी के लोग रातभर गौरव को ढूंढते रहे। सुबह करीब 4 बजे जब सारे लोग बिसरख कोतवाली से वापस सोसायटी लौट रहे थे पृथला चौक और हिंडन नदी के पुल के बीच बुरी तरह घायल अवस्था में मिले।
लोगों ने तत्काल एम्बुलैंस को कॉल की। गौरव चंदेल को यथार्थ अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गौरव की कार, मोबाइल, लैपटॉप और पर्स गायब हैं। अभी लग रहा है कि लूट के इरादे से उन पर हमला किया गया है। उनके सिर में गहरी चोट बताई गई है। किसी ने सिर में लोहे की रॉड जैसी कोई भारी चीज मारी है।
इस पर एसएसपी का कहना है कि पुलिस ने मामले में हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले में जांच शुरू कर दी है। तेजी काम किया जा रहा है। गौरव चंदेल की हत्या करने वाले जल्दी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।