ग्रेटर नोएडा: वकील को भू-माफिया बताने पर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में रही हड़ताल, वकीलों ने विरोध जाहिर किया

ग्रेटर नोएडा: वकील को भू-माफिया बताने पर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में रही हड़ताल, वकीलों ने विरोध जाहिर किया

ग्रेटर नोएडा: वकील को भू-माफिया बताने पर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में रही हड़ताल, वकीलों ने विरोध जाहिर किया

Tricity Today | मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए अधिवक्ता।

Gautam Buddh Nagar जिला न्यायालय के वकीलों ने गुरुवार को हड़ताल कर दी। दरअसल, एक वकील को भू-माफिया बताते हुए प्रशासन ने जिला न्यायाधीश के पास रिपोर्ट भेजी है। जिसे फर्जी और दुराग्रह से प्रेरित बताते हुए वकीलों ने हड़ताल की है। वकीलों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है। अधिवक्ताओं का कहना है कि यह रिपोर्ट तैयार करने वाले कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

गुरुवार की सुबह जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मीटिंग हुई। मीटिंग में बताया गया कि एक अधिवक्ता को प्रशासन ने परेशान करने के लिए भू-माफिया बताया है। वकीलों ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए एक दिन की हड़ताल कर दी। इसके बाद अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला मुख्यालय पर दिया। डीएम से अधिवक्ता के खिलाफ झूठी रिपोर्ट तैयार करने वाले लेखपाल और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ जांच की मांग की है।

मीटिंग की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भाटी (बोडाकी) और संचालन नीरज कुमार चौहान ने किया। दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि अधिवक्ता श्याम सिंह चौधरी के खिलाफ जिला प्रशासन ने भू-माफिया के दबाव में ऐसा किया है। दरअसल, उनका सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता के रूप में कार्यकाल नवीनीकरण रोकने के लिए ऐसा किया गया है। सहायक शासकीय अधिवक्ता की नियुक्ति को रोकने के प्रयास में एक फर्जी और मनगढ़ंत रिपोर्ट जिला न्यायाधीश को प्रेषित की गई है। जिसमें उनको आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति और भू-माफिया दर्शित किया गया है।

बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि अधिवक्ता के खिलाफ किसी भी न्यायालय में कोई भी आपराधिक वाद विचाराधीन नहीं है। इस रिपोर्ट से अधिवक्ता श्याम सिंह चौधरी की भावनाएं काफी आहत हुई हैं। जिस कारण अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। अधिवक्ताओं ने मांग की है कि डीएम को झूठी रिपोर्ट देने वाले लेखपाल और संबंधित अधिकारी के खिलाफ जांच की जाए। आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में मुकेश कुमार, वेद प्रकाश उप्पल, सतीश कुमार भाटी, प्रेमचंद त्यागी, राजेंद्र बैसोया, कविता चौहान आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.