Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
कोरोना वायरस के कारण व्याप्त महामारी से जूझ रहे देश में केंद्र सरकार ने कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूलों को खोलने का रास्ता साफ कर दिया है। हालांकि, इन कक्षाओं के छात्र स्कूल जाएंगे या नहीं, यह उनके और अभिभावकों पर स्वैच्छिक रूप से निर्भर करेगा। हालांकि, मंगलवार को केंद्र सरकार के परिवार कल्याण और स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी की है। जिसका छात्रों, अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन को अक्षर से पालन करना होगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि सरकार चरणवार अनलॉक लागू कर रही है। आने वाले दिनों में कक्षा 9 से 12वीं तक छात्रों के लिए गतिविधियां शुरू की जाएंगी। ये छात्र अपने स्कूलों में स्वैच्छिक रूप से जा सकते हैं। स्कूल 21 सितम्बर से खुलेंगे। इस दौरान अध्यापकों के लिए विशेष गाइडलाइन जारी की जा रही हैं। गाइडलाइंस में कहा गया है कि स्कूलों में छात्र कम से कम 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाकर रखेंगे। फेस मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से किया जाएगा।
छात्र-छात्राएं एक नियमित अंतराल के बाद साबुन से हाथ धोएंगे। कम से कम 40 से 60 सेकंड तक हाथ धोएंगे। एल्कोहल बेस्ड हैंड सेनीटाइजर से कम से कम 20 सेकंड हाथ साफ करने होंगे। सांस लेने में सहायक उपकरण स्कूल में मौजूद होने चाहिए। अगर कोई छात्र, छात्रा, अध्यापक अथवा सहायक खांसी करेगा या छींकेंगा तो उसे रुमाल, कपड़ा या टिशू का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करना होगा।
अगर कोई भी व्यक्ति खुद को बीमार महसूस करता है तो उसे तत्काल रूप से इसकी जानकारी स्कूल मैनेजमेंट को देनी होगी। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा। स्कूल परिसर में कोई भी थूकेगा नहीं। स्कूल परिसर में जो कोई भी मोबाइल का इस्तेमाल करेगा, उसे आरोग्य सेतु एप का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा।