Tricity Today | गंग नहर में गिरी कार, 2 लड़के और 2 लड़कियां गायब, 2 ने किसी तरह जान बचाई
शनिवार की देर रात करीब एक बजे डिडोली गांव और आईसीई कॉलेज के सामने बड़ा हादसा हुआ है। यहां गंग नहर मार्ग पर दो कारों के बीच जोरदार टक्कर हुई और उसके बाद एक एसयूवी कार गंग नहर में गिर गई। कार में सवार दो लोग तो किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए लेकिन 4 गायब हैं। मार्ग से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को कॉल करके हादसे के बारे में बताया। पुलिस मौके पर पहुंची और रात में ही गाजियाबाद से एनडीआरएफ को बुलाया गया।
पुलिस और एनडीआरएफ ने रात में ही बचाव अभियान शुरू किया। एसयूवी को गंग नहर से क्रेन की मदद से निकल लिया गया लेकिन उसमें की नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि हर्षित पुत्र नरेंद्र कुमार और अनमोल देशवाल पुत्र प्रदीप कुमार बच गए हैं। नरेंद्र कुमार मुजफ्फरनगर के कूकड़ा गांव के निवासी हैं। प्रदीप कुमार मुजफ्फरनगर की जाट कॉलोनी के निवासी हैं। इनके अलावा निशांत चौधरी पुत्र नरेंद्र, हिमांशु चौधरी पुत्र सुखवीर सिंह, सृष्टि जोशी और कनिका बिंदल नहीं मिली हैं। निशांत चौधरी जाट कॉलोनी, हिमांशु चौधरी बचन सिंह कॉलोनी मुजफ्फरनगर, सृष्टि जोशी चंद्रबनी देहरादून और कनिका बिंदल शिमला बायपास देहरादून की निवासी हैं।
इन चारों का अभी तक पता नहीं चला है। जिनकी तलाश एनडीआरएफ कर रही रही है। नरेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि निशांत चौधरी गाड़ी चला रहा था। गाड़ी एक्सयूवी महिंद्रा 500 है। जिसका नंबर UP 19B 7707 है। निशांत कृषि विभाग में जॉब करता है। सृष्टि जोशी और कनिका बिंदल उत्तरांचल यूनिवर्सिटी देहरादून की छात्राएं हैं। अनमोल देशवाल और हर्षित 12वीं के छात्र हैं, जो मुजफ्फरनगर में पढ़ते हैं। ये सब लोग दिल्ली घूमने जा रहे थे। गाजियाबाद में मुरादनगर से पहले हादसे का शिकार हो गए।
पुलिस ने बताया कि सभी के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मुजफ्फरनगर से कुछ लोग आ चुके हैं। गायब चारों युवक और युवतियों की तलाश कर रहे हैं। हालात को देखकर लगता है कि वह बचे नहीं होंगे। एनडीआरएफ गंग नहर के प्रवाह की दिशा में आगे कई किलोमीटर तक तलाश कर चुकी है। आगे जिलों में भी पुलिस को अलर्ट भेज दिया गया है।