Tricity Today | शिक्षक ज्ञापन देते हुए
उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ गौतमबुद्ध नगर के प्राथमिक माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश लेकर विद्यालयों में तालाबंदी की। शिक्षकों ने प्रदर्शन किया और अफसरों को ज्ञापन सौंपा।
संगठन के जिलाध्यक्ष मेघराज भाटी ने कहा कि सरकार शिक्षकों के हितों पर कुठाराघात कर रही है। आरोप लगाया कि अधिकारी शिक्षकों को अपमानित कर रहे हैं। विद्यालयों में प्रधानाचार्य के पद समाप्त किए जा रहे हैं। शिक्षकों की बात को कोई नहीं सुन रहा है। बाद में अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में पुरानी पेंशन बहाली, प्रेरणा एप्प का विरोध, बीएलओ से मुक्ति, पदोन्नति, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, बिजली, पानी, फर्नीचर आदि मांगों को रखा गया है। धरने का संचालन परमानंद शर्मा ने किया।
इस मौके पर अशोक शर्मा, हेमराज शर्मा, प्रवीण शर्मा, कपिल नागर, महेश शर्मा, धनीराम नागर, मदनगोपाल शर्मा, ज्योतिमय पांडे, गजन भाटी, ब्रिजेशपाल सिंह, अनिल चौधरी आदि उपस्थित रहे।