Tricity Today | Gaur City 1st Avenue
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित गौर सिटी के फर्स्ट एवेन्यू में बिल्डर और एओए के बीच विवाद हो गया है। बिल्डर ने सोसाइटी एओए को बिना सुविधा दिए और वायदे पूरे करे सिविक सर्विसेज हटा दी हैं। एओए का आरोप है कि सोसायटी हैंडओवर के लिए बिल्डर दबाब बना रहा है। जिसके बाद सोसाइटी में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।
सोसायटी के निवासी मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि आज बिल्डर ने अचानक अपनी मेंटेनेंस, सेक्युरिटी, सफाई कर्मचारी, गारबेज कलेक्शन, बिजली बैकअप, पानी पंप आदि सभी सर्विस सुविधाएं बंद कर दी हैं। बिल्डर बिना वायदों को पूरा करे एओए को हैडओवर देना चाहता हैं।
एओए के सेक्रेटरी अनिल महेश्वरी ने बताया कि बिल्डर अपने किये हुए सारे वादों से मुकर गया और रेसिडेंट्स का करोड़ों का आईएफएमएस एओए को बिना दिये ही हैंडओवर करना चाहता है। जब एओए ने सभी सुविधा देने के बाद हैंडओवर पर हस्ताक्षर करने को कहा तो बिल्डर दबाव बना रहा है। बिल्डर जबरन हैंडओवर करना चाहता है।