पहले दिन इन 16 कंपनियों की कारों से उठेगा पर्दा

पहले दिन इन 16 कंपनियों की कारों से उठेगा पर्दा

पहले दिन इन 16 कंपनियों की कारों से उठेगा पर्दा

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

बुधवार को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपोमार्ट सेंटर में ऑटो एक्सपो शुरू होगा। इसके लिए एक्सपोमार्ट में पेवेलियन तैयार हो गए हैं। पहले दिन 16 ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने 42 वाहनों से पर्दा उठाएंगी। जबकि, तीन कंपनियां अपनी तकनीक प्रदर्शित करेंगी। पार्किंग स्थल से फ्री शटल चलाकर उन्हें एक्सपो तक लाया जाएगा।

एक्सपोमार्ट में पहले दिन मोटर-शो के लिए तैयारियां हो चुकी हैं। इस दौरान सभी हॉल नंबरों में बने पवेलियन में वाहन तैयार सजा दिए गए हैं। जिन वाहनों को लांच किया जाएगा, उन्हें कवर कर रखा गया है। पहले बाजार में आ चुके वाहनों को भी शो केस में रखा गया है। मोटर शो में आम जनता के लिए सात फरवरी सुबह 11 बजे से एंट्री रखी गई है। पहले दिन सुबह 7.55 से लेकर शाम 5.40 तक विश्वभर की ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने कांसेप्ट, हाईब्रिड, इलेक्ट्रिक, बीएस-6 वाहनों को पेश करेंगी।

इस बार सबसे अधिक जोर इलेक्ट्रिक वाहनों पर रहेगा। छह फरवरी को करीब 16 कंपनियां अपने 28 से अधिक वाहनों और उनसे जुड़ी तकनीक, उत्पाद पेश करेंगी। यहां आने वाले लोगों के लिए नॉलेज पार्क क्षेत्र में दस हजार वाहनों के लिए पार्किंग बनाई गई है। यहां से फ्री शटल चलाकर उन्हें एक्सपो तक लाया जाएगा। पार्किंग स्थल के सामने ही टिकट काउंटर भी बनाए गए हैं।

पहले दिन ये कंपनियां वाहन लांच करेंगी
मारुति, रेनॉ, टाटा मोटर्स, हुंडई मोटर्स, एमजी मोटर्स, किआ मोटर्स, ग्रेट वॉल मोटर्स, मर्सिडीज बेंज, फॉक्सवैगन, स्कोडा, जेबीएम, फोर्स मोटर्स, सुजूकी मोटरसाइकिल्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एफएडब्ल्यू (बर्ड ग्रुप), एसएमएल ईसूजू अपने वाहनों को पेश करेंगे। इसके अलावा रिलायंस जीयो, वल्र्ड कार ऑफ द ईयर, और फेसबुक टाउन में लाइव स्ट्रीमिंग का प्रदर्शन होगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.