ग्रेटर नोएडा वेस्ट: इस बात का बदला लेने के लिए अंजाम दिया दोहरा हत्याकांड, कैसे रची गई साजिश, शार्प शूटर अभी फरार, पूरी खबर

ग्रेटर नोएडा वेस्ट: इस बात का बदला लेने के लिए अंजाम दिया दोहरा हत्याकांड, कैसे रची गई साजिश, शार्प शूटर अभी फरार, पूरी खबर

ग्रेटर नोएडा वेस्ट: इस बात का बदला लेने के लिए अंजाम दिया दोहरा हत्याकांड, कैसे रची गई साजिश, शार्प शूटर अभी फरार, पूरी खबर

Tricity Today | विराट और अरुण त्यागी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाउसिंग सोसाइटी अजनारा ली-गार्डन में सोमवार की देर रात कार में सवार दो युवकों की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में बिसरख थाना पुलिस ने दो साजिश कर्ताओं को गिरफ्तार किया है। जबकि, हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो शार्प शूटर अभी फरार हैं। जिन पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया है। साथ ही इस इनामी राशि को 50 हजार बढ़ाने के लिए पुलिस आयुक्त को संस्तुति भेजी गई है। 

डीसीपी नोएडा सेंट्रल हरीश चंदर ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि गुरुवार की रात बिसरख पुलिस को सूचना मिली कि गैलेक्सी वेगा चौराहे पर अजनारा-ली गार्डन सोसाइटी में हुए दोहरे हत्याकांड के दो संदिग्ध किसी स्थान पर फरार होने की फिराक में खड़े हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हरियाणा के गुरुग्राम के थाना सदर सेक्टर-48 के गांव टीकरी बादशाहपुर के निवासी सुरेश शर्मा और फरीदाबाद के थाना छांयसा के गांव पन्हेरा खुर्द निवासी मोहित वत्स को गिरफ्तार कर लिया। दोनों गिरफ्तार आरोपी रिश्ते में फूफा और भतीजा लगते हैं।

डीसीपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ करने पर पता लगा कि सरपंच चुनाव को लेकर चल रही रंजिश के दौरान मोहित के भाई कृष्णा की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड का बदला लेने के लिए इन दोनों ने शूटरों टेकचंद डीलर उर्फ दयाचंद उर्फ काली और ओमबीर को हायर किया था। दोनों शार्प शूटर सिलोथी थाना सदर बहादुरगढ़ जिला झज्जर हरियाणा के रहने वाले हैं। इनकी मदद से सोमवार की रात डालचंद उर्फ विराट की रेकी की। डालचंद अपनी गाड़ी में अरुण त्यागी के साथ बैठा था। चारों लोग मौके पर पहुंचे। डालचंद और अरुण की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी।

कुछ इस तरह रची गई हत्याकांड की साजिश

डीसीपी नोएडा सेंट्रल हरीश चंदर ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी सुरेश 27 फरवरी 2020 को ही जेल से पैरोल पर छूटकर आया है। सुरेश ने अपने भतीजे मोहित से मुलाकात करने के बाद डालचंद उर्फ विराट की हत्या की प्लानिंग बनाई। मोहित ने बताया था कि जैकी उर्फ डालचंद अपना नाम बदलकर नोएडा की एक हाउसिंग सोसाइटी में रह रहा है। जिसकी उसने रेकी करवा रखी है और वह बेहद आसानी से मारा जा सकता है। सुरेश शर्मा हत्या के मुकदमे में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। 

शूटरों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित

डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि सुरेश व मोहित ने डीलर उर्फ दयानंद उर्फ काली और टेकचंद से दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिलाया है। फिलहाल दोनों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही हैं। उन्होंने बताया कि दोनों शूटरों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। जिसे बढ़ाकर 50 हजार करने के लिए पुलिस आयुक्त को सिफारिश भेजी गई है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.